How to Online Apply Beej Anudan Ravi 2022-23 | Bihar Bij Anudan Yojana Avedan

Bihar Bij Anudan Yojana Avedan: बिहार सरकार के तरफ से एक बहुत बढ़िया अपडेट निकल कर आई है। रवि फसल 2022-23 के लिए जो भी बीज होते हैं, बीज अनुदान (Bihar Bij Anudan Yojana Avedan) के लिए ऑनलाइन फॉर्म आबेदन शुरू हो गया हैं । आप किसी भी जिले से आते हैं और आपको गेहूं, मटर, चना इत्यादि बीज की आवश्यकता है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

बहुत सारे बीज आपको ऐसे मिलिंगे जो आपको मुफ़्त मे मिल जाएंगे। लेकिन बहुत सारे होंगे जिसके लिए आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं । तो आज हम आपको क्लियर करके बताएंगे ।

Beej Anudan Ravi|Bij Anudan Aavedan|Bij Anudan 2022|Bij Anudan Yojana|Bij Anudan Online

किसी भी जिले से आते हैं तो किस तरह से फॉर्म को फिल करेंगे? किस तरह से बीज का वितरण किया जाएगा? किस तरह से आपको बीज मिलेगा ? उसके हिसाब से सब कुछ बताएंगे ।

Bihar Bij Anudan Yojana Avedan Sarkari Yojna Apply
Bihar Bij Anudan Yojana Avedan

DBT Agriculture Bihar

Scheme Name बीज अनुदान योजना
Lunched byप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
Where the Scheme Implementedबिहार राज्य
Scheme Situationआबेदन चालू हे, अंतिम तिथि नही हे
Official Websitedbtagriculture.bihar.gov.in
Benefit of Schemeबिहार के पंजीकृत किसानो को मुफ़्त कृषि उपकरण

Beej Anudan Ravi 2022-23 Online Apply

image Sarkari Yojna Apply

Bij Anudan Bihar Online Apply : अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में dbtagriculture.bihar.gov.in टाइप करें । इसक बाद ‘अनलाईन आबेदान करें‘ पर क्लिक करें और नीचे आएंगे तो आपको ‘बीज ऑनलाइन आवेदन‘ का एक ऑप्शन मिलेगा । जैसे ही ‘आवेदन ‘ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, रबी फसल 202223 का ऑनलाइन आवेदन जो यहां पर शुरू कर दिए गए हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
READ ALSO:   The Best Way to Post Office Monthly Income Scheme
Capture 1 Sarkari Yojna Apply

सबसे पहले यहां पर आपको सेसन सिलेक्ट करना है । बहां पर रवि 2022-23 आपको मिलेगा । उसके बाद यहां पर भी पंजीकरण संख्या को डालना होगा । पंजीकरण संख्या अगर आपको पता है तो डाल दीजिए ।

Capture 2 Sarkari Yojna Apply

Note : अगर आपको पंजीकरण संख्या नहीं पता है तो होम पेज पर “पंजीकरण” का ऑप्शन पर जाएंगे। पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो यहां से आप अपने रजिस्ट्रेशन आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर को डाल कर अपना पंजीकरण को यहां पर पता लगा सकते हैं । अगर अभी तक आपने पंजीकरण नहीं किया हुआ है तो ‘पंजीकरण करे ऑप्शन पर क्लिक करके आप बहां पर पंजीकरण कर सकते हैं ।


पंजीकरण नंबर डालने के बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है । तो आपके पंजीकरण में जो भी डाटा होगा जैसे कि नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर सब कुछ आ जाएगा । आपको थोड़ा सा ऊपर करना है। ऊपर करने के बाद यहां पर देखेंगे कि अलग-अलग बीच के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं ।

जैसे कि आपका गेहूं का बीज हो गया, मसूर का हो गया, अलसी बीज हो गया, तो अलग अलग ही योजना के बीज का आबेदन शुरू कर दिया गया हे । कुछ बीज मे 0% आपको अनुदान मिलेगा। मतलब कुच्छ भी छूट नही मिलेगा । यानेकी जो दर होगा आपको वही देना पड़ेगा । कुछ बीज मे 100% अनुदान दिया जाएगा । मतलब आपको बीज फ्री ऑफ कॉस्ट में प्रोवाइड किया जाएगा ।

Capture 4 Sarkari Yojna Apply
  • जैसे कि यहां पर देखेंगे कि सबसे पहले जो एक क्रम संख्या दिया गया है।
  • योजना का नाम दिया गया है।
  • कौन से योजना का घटक है उसके बारे में बताए गए हे ।
  • फसल का नाम दिया गया है ।
  • फसल का किसम क्या है उसको बताया गया है।
  • बीज का प्रकार क्या है
  • बीच का प्रति किलो के हिसाब से दर क्या है बताया गया है।

ये भी पढ़ें : मैं अपना e-shram card बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?


जो बीज आपको लेना उसके बगल मे “अप्लाई” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे । तो आपके सामने कुछ इंटरफ़ेस आएगा । जहां पर आप जो बीज ले रहे हैं यहां पर आपको बताना है कितना लेना है । अपने हिसाब से डालिएगा । डालने के बाद यहां पर आपका टोटल कितना हो रहा है और आपको कितना मिल रहा है और यहां पर देखेंगे कि आपको पैसे कितने देने हैं तो यहां पर आपको देना है ।

Buy
READ ALSO:   Mahtari Vandana Yojana 2024 Online Apply, Eligibility Criteria, Benefits

अगर होम डिलीवरी कराते हैं तो आपको ₹5 प्रति किलो के हिसाब से देना होगा। आप कोई और बीज लेना चाहते हैं तो दो बीज के लिए आवेदन कर सकते हे । आप अपनी इच्छा अनुसार जिसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं। अप्लाई का ऑप्शन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें : मैं PM Kisan Active Status की जांच कैसे कर सकता हूं?

तो जैसे कि आपने देखा कि मैंने अप्लाई करना आपको बता दिया। तो दोस्तों अप्लाई करने के बाद रीसेंट में ही बीज नहीं मिल जाएगा । रवि फसल के समय जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर किसान सलाहकार का फोन आएगा। आपसे बोला जाएगा कि इसके लिए आवेदन किया हुआ है। आप अपना बीज आकार किसान भवन से लेकर चले जाइए।

अगर होम डिलीवरी ऑर्डर करना चाहते हैं तो आर्डर कर दिया जाएगा । इसके लिए आपको ₹5 प्रति किलो के हिसाब से देना होगा। जानकारी के लिए आप चाहें तो अपने किसान सलाहकार होते हैं उनसे बात कर सकते।

उम्मीद करते हैं शारा जानकारी यहां पर क्लियर करके बता दिया है । फिर भी आपके मन में किसी प्रकार का कोई भी सवाल होगा तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं ।

यह भी पढ़ें :-  Pm Kisan Beneficiary Status | पीएम किशान 12 विं क़िस्त सूचि चेक करें

Official WebsiteClick Here
बीज अनुदान आवेदनClick Here
बिहार कृषि पंजीकरणClick Here
पंजीकरण संख्या खोजेClick Here
Beej Anudan Ravi 2022-23 Online Apply

Video – Bihar Bij Anudan Yojana Avedan

Beej Anudan Ravi 2022-23 Online Apply

Note :- In this article I have told you many things related to Bij anudan aavedan. Such as : beej anudan ravi, bij anudan aavedan, bij anudan 2021, bij anudan yojana, bij anudan online, rabi beej mantra, a anudan, ravi beej mantra, bij anudan bihar sarkar, bij anudan bihar, bij anudan bihar online apply, cg beej nigam raipur, cg beej vikas nigam, beej anudan registration, beej anudan online, anudan rashi, beej anudan, beej anudan bihar, mukhyamantri anudan yojana, anudan mp, up beej anudan, up beej online registration, up kisan beej anudan registration, beej anudan up, vivah anudan rajasthan, vivah anudan rashi, yadav beej bhandar, anudan bihar, anudan agriculture, anudan list 2021, bihar bij anudan 2021, krishi beej anudan, 5 vi anusuchi pdf, 5 vi anusuchi, 5 vi anusuchi kya hai, kisan beej anudan registration, rahu beej mantra 1008 times,

READ ALSO:   PM Vaya Vandana Yojana 2023 | New LIC PMVVY Pension Scheme
Sharing Is Caring:

Leave a Comment