New CSC Registration Process 2024 : अब ऐसे मिलेगा सीएससी आईडी, सीएससी आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करे, CSC Digital Jan Seva Kendra खोलनेका पूरी प्रोसेस

CSC Registration 2024 | TEC Registration 2024 | CSC Login ID | TEC Certificate Apply Online | TEC Certificate Number | TEC Login | Digital Seva Kendra Online Apply | Register CSC gov in | New CSC ID Registration 2024 | २०२4 में डिजिटल सेवा केंद्र ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें | TEC सर्टिफिकेट नंबर कैसे मिलेगा |  CSC Banking ID Apply Onlne |

New CSC Registration Process 2024 || CSC Digital Jan Seva Kendra

sarkariyojnaapply.com CSC Registration Process
sarkariyojnaapply.com

New CSC Registration 2024 : अगर आप सीएससी आईडी के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताएंगे। क्या-क्या काम करना है, इसमें कितना पैसा लगता है बताएंगे कैसे काम करना है, सीएससी पंजीकरण के प्रकार, सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2024 में कैसे करें, टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करें, CSC VLE बनने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं क्या होगी, सीएससी के क्या कार्य हैं, बताएंगे सारी डिटेल्स, यहाँ हम आपको सीएससी के पुरी जानकारी हम आपके साथ सेयर करेंगे। तो आप जरूर लास्ट तक पढ़िए और समझिए कैसे करना है, क्या करना है, और क्या क्या नहीं करना है, यह सब हम आपको आज बताएंगे। 

नोट : क्यूंकि हम भी एक सीएससी डिजिटल जन सेवा केंद्र चला रहे हैं, इसीलिए हमारे साथ एन्ड तक जुड़े रहिये, और हम सीएससी आईडी और पासवर्ड पानेमें आपकी पूरी मदद करेंगे।

CSC Digital Seva Registration 2024 कैसे करें

CSC Digital Seva क्या हे : CSC ID गारमेंट की तरफ से दिया जाने वाला एक पोर्टल होता है।जो पीपीपी मॉडल के अंतर्गत काम करता है। इसमें भी बहुत सारी Government Services Availabe है। बहुत Private Services Availabe है। इस आईडी पर आप पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, ई श्रम कार्ड आयुष्मान भारत का हेल्थ कार्ड, मोबाईल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज , वोटर आईडी कार्ड, जीएसटी, ट्रेन टिकट बुकिंग, इसके साथ ही बहुत सारे सर्विसेज अवेलेबल है।

सबसे खास बात यह है कि सीएससी पोर्टल पर जो भी आपको सर्विसेस मिलती है, उन सर्विसेस पर काम करने के लिए आपको कोई अलग से फीस देने की जरूरत नहीं है। आप फ्री में सारी सर्विसेस को एक्सेस कर पाते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे आप सीएससी सर्विस हासिल करेंगे , कैसे आप सीएससी आईडी पा सकते हैं ?, कैसे आप सीएससी आईडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, सीएससी आईडी पर कैसे काम कर सकते हैं ?, क्या-क्या सर्विसेज डिटेल्स में अवेलेबल है और क्या आपकी मुनाफा होगी। तो आपको हम यहां सारि डिटेल्स में बताएंगे तो। चलिए जान लेते हैं इसके लिए कैसे रजिस्टर करें।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About CSC Digital and Important Official Links

Service Name Description/Link
SCHEME NAME CSC E-Governance
Year of Establishment 2006
Launched By Ministry of Electronics and Information Technology
Working Area All Over India
CSC Registration
Started
Mode of Registration Online
Official Webiste www.csc.gov.in
Toll Free Number 1800-121-3468
Helpline E-mail care@csc.gov.in
CSC Registration Link Click Here
CSC Registration Status Check Click Here
District Managers List Click Here
CSC Digital Seva Portal Click here
CSC Digipay Click Here
CSC Digimail Click here
CSC UCL Registration Link Click Here

CSC Center Registration में कितना पैसा लगता है

CSC New Registration करने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है. ये सेबा निशुल्क है। लेकिन सीएससी के नया नियम के अनुसार New CSC Center Registration करने के लिए आपको TEC सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। यह सर्टिफिकेट के लिए आपको एक कोर्स करना पड़ेगा। जिसके लिए आपको ₹1479 पैसे का लगेगा।

READ ALSO:   Mamata Scheme Odisha Online Registration, Eligibility Criteria, Benefits

Eligibility For New CSC Center Registration

New CSC Digital Center खोलने के लिए आपको निचे गए सारि चीजों का अबस्यकता होगी। नहीं तो आपको आपको CSC Digital Jan seva kendra ID नहीं मिल सकता हे। इसिलए आपके पास ये सारी Besic Requirement होना जरुरी हे।

  • Applicant must have passed at least 10th or 12th Qualified from any recognized board
  • TEC Certificate Number
  • Computer (PC) / Laptop
    • One CPU/PC with a Licensed Windows 7 Or above Operating System.
    • 120 GB Hard Disc Drive.
    • 512 MB RAM with CD/DVD Drive.
  • One UPS With 4 hrs battery backup
  • One Printer
  • Scanner
  • One Webcam/Digital Camera.
  • Internet Connection

Documents Required For New CSC Registration

  • One Passport Size Photo (अबेदक का फोटो )
  • Aadhar Card (पहचान प्रमाण पत्र)
  • Aadhar card, Voter ID, DL, etc.(पते का प्रमाण पत्र)
  • Pan Card
  • Bank Passbook (first page-बैंक खाते का विवरण)
  • Cancel Check
  • Center Inside Photo and Outside Photo with Geo Tagging
  • Educational Certificate
  • CSC TEC Course Certificate

Digital Service / CSC Services

Services Provided by Common Service Centers (CSC Services List)

नागरिकों की जीवन को सरल और परेशानी मुक्त बनाना के लिए CSC कई उपयोगिता भुगतान, स्वास्थ्य जांच सेवाएं प्रदान करता है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Many Facilities/Services are Provided by the Common Service Center, but some of the list is available here.

  • G2C (Government To Consumer)
  • B2C (Business To Consumer)
  • B2B (Business To Business )

Note : The above-mentioned three types of Franchise are provided by the CSC.

क्या आप अभीभी CSC ID लेना चाहते हें, CSC रजिस्ट्रेशन करना चाहते हें, तो आगे बढिए

List of Services Provided by Common Service Center (CSC)

Government To Consumer (G2C Services List)

Government To Consumer Services list Provided in Common Service Centres.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • Aadhaar Printing and Enrollment
  • PAN card services
  • Passport Services
  • NIELIT Services
  • Apollo Telemedicine
  • Post office Services
  • Insurance Services
  • Pension Services
  • NIOS Registration
  • E-district services
  • Electoral Services
  • E-Courts and Results Services
  • Digitize India
  • CyberGram
  • Services Of Department Of Post
  • IHHL Project Of MoUD (Swachh Bharat Services)
  • State Eleectricity and Water Bill Collection Services
  • E-Nagrik & E-District Services (Birth/ Death Certificate etc.)
  • Premium Collection Services Of Insurance Companies Like LIC, SBI, ICICI Prudential, AVIKA DHFL and Others

Business To Consumer (B2C Services List)

Business To Consumer Services list Provided in Common Service Centres.

  • CSC Bazar
  • CSC Garmin E-store
  • online English spoken course
  • IRCTC, Railway & Bus Ticket Booking
  • Hotel Booking
  • E-Commerce sales
  • agriculture services
  • e-learning courses
  • PMKVY courses
  • tele entrepreneur course
  • telelaw services
  • finance services
  • Digipay
  • loan services
  • banking services

Business To Business (B2B Services List)

Below Some services are provided under this branch which are as follow :-

  • Market Research, Rural BPO (Data Collection and Data Digitalization)

Educational Services List

Many types of Education services are provided by CSC, including self-development courses along with spoken English courses and Personality Development courses are also included.

There are so many facilities that are provided through the Digital Seva portal to you after Opening the Common Service Center.

तो चलिय अब जान लेते हें CSC New Registration Process के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New CSC Registration 2024 | सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2024 में कैसे करें

सबसे पहले आप register.csc.gov.in पर जाना है। डायरेक्ट साइट पर जाने के लिए यहाँ Click Here पर क्लिक कर सकते हैं .

आप साइड को ओपन करेंगे तो आपके सामने इसी तरीके का इंटरफेस दिखाई देगा। जिसमें की आप देख सकते हैं, ऊपर की तरफ अप्लाई का बटन दिया गया है उस पर आप क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का बटन दिखाई देगा। अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।

cSC REGISTRATION 2 Sarkari Yojna Apply

उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए। यहां पर आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए आते हैं तो आपको सिलेक्टेड टाइप पूछा जाता है। जिस पर आप बहुत सारे ऑप्शन देख पाएंगे। उस पर आपको पहले CSC VLE पर क्लिक करना है .जैसे ही आप CSC VLE पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपको TEC Certificate Number पूछा जाएगा और मोबाइल नंबर डालने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा

READ ALSO:   Farmer Registration Form Odisha, Online fill up 2022 | ଓଡିଶା ଚାଷୀ ଧାନ ମଣ୍ଡି ପଂଜିକରଣ 2022-23
cSC REGISTRATION 1 Sarkari Yojna Apply

जैसे ही आप CSC VLE पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपको TEC Certificate Number पूछा जाएगा और मोबाइल नंबर डालने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा

cSC REGISTRATION4 Sarkari Yojna Apply

अब आप सर्टिफिकेट नंबर और मोबाइल नंबर डाल देना हे। इसके बाद आपको क्या Captcha Code भरना है। यदि आप Captcha code क्या हे नही जानते हे तो। अब जान लीजिये Submit Button के ऊपर जो कोड दिखाई दता हे वही Captcha Code होता हे। वही कोड आपको Captcha Box के अन्दर भरना हे। आब आप Captcha Code fill up कर दीजिये। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके बाद आप Submit पर क्लिक कर दीजिए।  Submit पर क्लिक करने के बाद, जो मोबाइल नंबर आपने दिया है, उस पर एक OTP (One Time Password) आएगा।  उसके बाद आपको ओटीपी फील करना है। इसके बाद आपको E-mail ID फील करना है। उसके बाद आपके E-mail ID पर भी एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को भी भरना होगा। इस ओटीपी का भरने के बाद आप Submit कर दीजिए।

Buy

अब आपके सामने और एक नया फॉर्म खुल जाएगा। अब इस फार्म पर आपको आपका Aadhar Number, Date of Birth, Gender, State, Dist, Location Type And Authentication Type भर देना हे। 

लोकेशन टाइप में आपको Rural/Urban चुनना है। अगर आप पंचायत के अंदर आते हैं तो Rural पर क्लिक कीजिए। अगर आप Municipal के अन्दर आते हैं तो आप Urban पर क्लिक कीजिये। उसके बाद आपको Authentication Type भरना है। Authentication Type के लिए आपको OTP पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Captcha Code फील करना है। उसके बाद आप नीचे टर्म एंड कंडीशन पर टिक मार्क लगाना है। उसके बाद आपका सबमिट पर किल्क कर देना है।

cSC REGISTRATION6 Sarkari Yojna Apply

अब आपके सामने एक अन्यविंडो खुला आएगा उसके बाद आपको ओटीपी पूछा जाएगा। आपके आधार नंबर पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर और एक OTP आएगा, जो कि यहां पर फील करना है। उसके बाद आपको वैलिडेट की ऑप्शन पर क्लिक कर देना हे। यह करने के बाद आपका आधार कार्ड अब वेरीफाई हो चुका है।

cSC REGISTRATION7 Sarkari Yojna Apply

अब आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा। उसके बाद आपको वहां पर आपका फोटो अपलोड करना है। उसके बाद आपको सेण्टर डिटेलस मांगा जाएगा। सेण्टर डिटेल्स में आपका सेंटर का जो नाम है या दुकान का जो नाम है, या फिर जो नाम पके दुकान का रखना चाहते हो , वही फिलिप करना है। उसके बाद आपको State, Dist, Sub-dist, Police Station, Panchayat/Municipal, post Office, Pincode फील करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उसके बाद आपको लोंगिट्यूड लाटीट्यूड के लिए लोकेशन ऑन मैप पर क्लिक करना है। जहां पर आप का सेंटर है या दुकान है या आप जहां से अप्लाई करना चाहते हैं उस पर ड्राग करके आपको लोकेशन पर क्लिक कर दीजिए। उसका लोंगिट्यूड लाटीट्यूड अपने आप ले जाएगा।

cSC REGISTRATION7 1 Sarkari Yojna Apply

उसके बाद नीचे की तरफ आने से Pan Details भरने को दिखाई देगा। पेन डिटेल्स के सेक्शन पर आपको इंडिविजुअल या कंपनी का PAN नंबर देना है। अगर आप खुद का PAN Card देना चाहते हो तो इंडिविजुअल सिलेक्ट करके पैनकार्ड नंबर डिटेल्स भर देना है।

इसके बाद आपको Bank Details पूछा जाएगा। बैंक अकाउंट डिटेल्स में आप का आईएफएससी कोड भर देना है। आईएफएससी कोड के बाद अकाउंट डिटेल्स भरना है। अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको एक कैंसिल चेक अपलोड करना होगा। अगर आपके पास कैंसिल चेक नहीं तो आप बैंक अकाउंट का पहला पेज स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं।

READ ALSO:   Kalia Scholarship Apply Online Odisha 2024 Last Date, Eligibility, Amount @odisha.gov.in
cSC REGISTRATION7 2 Sarkari Yojna Apply

उसके बाद आपके सामने केवाईसी डॉक्यूमेंट का ऑप्शन आ जाएगा। केवाईसी डॉक्यूमेंट के ऑप्शन पर आपको आधार कार्ड अपलोड करना है। आधार कार्ड अपलोड करने के बाद आपके सामने टर्म एंड कंडीशन दिखाया जाएगा। इस पर क्लिक कर दीजिए और उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए। Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका एक के आईडी नंबर शो किया जाएगा। एक एप्लीकेशन रेफरेन्स नंबर शो हो जाएगा। जिसके मदद से आप सीएससी के आईडी पा सकते हैं।

cSC REGISTRATION7 3 Sarkari Yojna Apply

अब आपके सामने एप्लीकेशन के रेफरेंस नंबर आ गया है। एप्लीकेशन का रिफरेंस नंबर जनरेट हो कर आने के बाद आपका एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है। अब आपके एप्लीकेशन को सीएससी का जो इंटरनल टीम है उसके द्वारा वेरीफाई किया जाएगा। कुछ दिनों बाद आपके डिस्ट का डिस्ट्रिक्ट मैनेजर है, आपका सीएससी सेंटर विजिट करने आएंगे। विजिट करने के बाद आपको सीएससी का आईडी मिलेगा। वेरिफिकेशन होने के लिए आपको एक महीना तक वेट करना होगा। अगर आपको आपका एप्लीकेशन का स्टेटस जानना है तो आप ऑफिशल वेबसाइट register.csc.gov.in पर आकर आपका स्टेटस चेक कर सकते हैं। अपना एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर 1 महीने के बाद भी आपका आईडी वेरीफाई नहीं हुआ है और एप्लीकेशन पेंडिंग में है तो आप आपकी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को ढूंढ के उनके साथ भी कांटेक्ट कर सकते हैं। आपका जो डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हैं, इसके साथ आप कांटेक्ट कर सकते हैं। आप का एरिया का CSC District Manager का नंबर या एड्रेस जानने के लिए Click Here यहाँ पर क्लिक कीजिए 

अगर आपका एप्लीकेशन Approve हो जाएगा तो 1 महीने के अंदर CSC ID Credentional Details आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा या ईमेल पर भेजा जाएगा। सीएससी आईडी का Credentional आने के बाद, आपको CSC Digital Seva Website (https://digitalseva.csc.gov.in)लॉगिन होना हे।

CSC Digital Seva आईडी लॉगिन होने के बाद, आपको आपका वॉलेट रिचार्ज करना है। वॉलेट रिचार्ज करने के बाद सारी सर्विसेज दिखाई देगा। इस सर्विसेस के साथ आप लोगों की मदद कर सकते हैं और गवर्मेंट CSC Digital Seva का जो कमीशन होगा वह आपके CSC Digital Seva Wallet पर आपको मिल जायेगा।  

तो इसी तरह आप खुद के घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप या कंप्यूटर पर खुद से CSC Digital Seva ID Registration के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपका कोई कमेंट है, सुझाव है, तो आप हमको नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं,

 अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा तो, यह जानकारी को ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स के साथ शेयर कीजिए, और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो कीजिए धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Video (CSC Centre Kaise khole)

Note :- In this article I have told you many things related to CSC, Such as: csc registration,csc registration kaise kare,csc registration 2024,csc registration 2021,csc registration 2020,new csc registration,csc id registration,csc id registration 2024,jan seva kendra registration,csc id registration full process,csc registration kaise kare 2020,csc vle registration 2020,csc registration 2024 free,nrlm shg registration,csc center registration,csc vle registration 2021,new csc registration 2020,

csc vle registration 2024 csc login csc registration csc digital seva csc registration 2024 csc status fps csc tec login csc csc voter id csc pmjay csc uti csc service works csc mahaonline csc status pmjay csc pmjay csc login pm kisan csc digipay csc pm kisan csc login pm kisan kyc csc e shram csc login cscs card CSC ID kaise banaye, CSC Centre Kaise khole 2024, CSC Centre Kaise khole, CSC se PAN card Kaise apply Kare, CSE apply online 2024, CSC Bank Mitra registration, CSC registration, CSE exam, CSC all services list in 2024, CSC new registration 2024, CSC new update,

Sharing Is Caring:

Leave a Comment