How to Apply Aadhar Center Online | IPPB BC Point Registration

How to Apply Aadhar Center Online | IPPB BC Point Registration : क्या आप खुद का Aadhar Card Center खोलना चाहते हैं ! UCL के मदद से आप Aadhar Services लेना चाहते हैं ! Aadhar में Mobile Number Update करना चाहते हैं ! आधार कार्ड सेंटर ओपन करना चाहते हैं ? Aadhar UCL काम करना चाहते हैं ? तो आपके पास CSC के अलावा दूसरा ऑप्शन भी आ चुका है। आप इसकी मदद से Aadhar UCL का काम अपने दुकान पर या CSC Center पर भी कर सकते हैं।

Aadhar Center Apply Online Apply Post Office Adhar Seva Kendra Sarkari Yojna Apply
How to Apply Aadhar Center Online | IPPB BC Point Registration

Overview

India Post Payment Bank (IPPB) CELC ID Aadhar Service Online Apply For CSC UCL : तो इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना है “IPPB“। फास्ट लिंक पर क्लिक कर देना है और विजिट करना है । इसके फर्स्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद आप India Post Payment Bank (IPPB) के Official website पर चले जाओगे ।

अगर आप एक CSC VLE है तो India Post Payment Bank (IPPB) आपको एक ऑफर कर रहा है कि आप IPPB का BC (Business Correspondent) Center लेकर आप अपनी दुकान पर आधार का काम कर सकते हो । आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हो । आप UCL की मदद से अपडेट भी कर सकते हो ।

ippb celc service : India Post यह भी कहते हैं आप हमसे आधार का काम ले सकते हैं । लेकिन उनके कुछ टर्म्स एंड  कंडीशन है जिसको आप पालन करना पड़ेगा ।अगर आप उनके टर्म्स एंड कंडीशन का पालन करते हैं तो आपको आधार का काम मिल सकता हे । कैसे लेना है Aadhar Servies का काम IPPB के द्वारा । How to Apply Aadhar Center Online | IPPB BC Point Registration आज हम इसके बारेमे बात करेंगे कैसे आपको लेना है। कैसे कैसे क्या करना है । पूरी डिटेल्स में आपको बताऊंगा । तो चलिए जान लेते हैं कैसे आपको अप्लाई करना है ।

How to Apply Aadhar Center Online

how to apply aadhar center 1 Sarkari Yojna Apply
How to Apply Aadhar Center Online

IPPB का होम पेज विजिट करने पर आपके सामने नजर आएगा Update Mobole Number in Your Aadhar Card । CELC की मदद से आप आधार नंबर पर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं या फिर 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बना सकते हैं  ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

What is CELC Services?

  •  पहले आपको IPPB का होम पेज में जाना है ।
  • इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) का होम पेज पर आपको “Services” नजर आएगा ।
  • “Services” Tab को क्लिक करने के बाद सबसे नीचे आपको “CELC Service” नजर आएगा। वहां पर आपको क्लिक करना है।
  • इस तरीके से आपके सामने ऑप्शन आएंगे “Child Enrolment Lite Client (CELC) Services” आपको दिखाई देगा ।
READ ALSO:   How To Apply High Security Number Plate Odisha 2022 | HSRP Booking, Status, Price & Last date

इस CELC Servives प्राप्त करने के बाद आपको क्या आधार काम मिलेगा और केसे कम करना हे वो सब लिखा होगा । “CELC” एक Android आधारित एप्लिकेशन है । जिसके माध्यम से बच्चों के नामांकन, मोबाइल नंबर अपडेशन और आधार खोज जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसको लेने के लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन है । इसका Eligibility पास करना होगा जो कि वहां पर दिखाई दे रहा है। आपके सामने IPPB का टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छी तरह से पढ़ कर समझ लेना है और उसके बाद अप्लाई करना है।

तो इससे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं, कौन कौन अप्लाई कर सकता है और कैसे आपको अप्लाई करना है इसके लिए अंत तक पढिए ।

IPPB BC Point Registration offline 2022

How to apply Post Office CELC Aadhar Services : तो इसके लिए सबसे पहले आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा । अब सर्च बाक्स पर लिखो “BC Application” और उसके बाद सर्च पर क्लिक करो । सर्च करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा । अब सबसे नीचे आ जाइए ।

नीचे की तरफ आपको दिखाई देगा “India Post Payments Bank invites applications for Appointment of Individual Business” और उस पर आपको क्लिक करना है वहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उसके डीटेल्स आ जाएगी वहां लिखा होगा कौन कौन इस सर्विस के लिए अप्लाई कर सकता हे

यह भी पढ़ें : Pm Kisan Beneficiary List Status Check 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Who Can Apply for IPPB BC Point

बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) के रूप में नियुक्ति के लिए निचे दिए गए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं:

  • Individuals retired bank employees, retired teachers, retired government employees and ex-servicemen.
  • Individual Public Call Office (PCO) operators.
  • Individual owners of Kirana stores/medical/fair price shops etc.
  • Agents of Small Savings schemes of Government of India (GoI) / insurance companies,
  • Individual petrol pump owners.
  • Individuals operating Common Service Centers (CSCs).
  • Individuals running Browsing Centers/Eateries.
  • Authorized functionaries of well-run Self Help Groups (SHGs) which are linked to banks.
  • Similar other entities

How to Apply IPPB BC Point Registration offline 2022

 ऊपर लिखा गया हे की CSC VLE भी इसका BC Agent बनके उनके साथ कम कर सकते हे यदि आप Aadhar Services पाना चाहते हो तो आप इसके लिए रिक्वेस्ट दे सकते हो इसके लिए आपको थोड़ा नीचे आने पर Application Form डाउनलोड करने का आप्सन दिखाई देगा वहां पर आप क्लिक करने के बाद एक IPPB BC Application Form डाउनलोड हो जाएगा

इस फॉर्म को फिल करके आपको अप्लाई करना है इसका प्रिंट आउट कर लीजिए और उसके बाद इस फॉर्म में आपका सभी डिटेल्स भर दीजिये और उसको फील करने के बाद आपके नजदीकी जो पोस्ट ऑफिस आपने अप्लाई किया है वहां पर यह फॉर्म लेकर सबमिट करना है संबंधित शाखा और सर्कल हेड में जमा किया जा सकता है। सबमिट करने के बाद आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुल हो जाएगा आप चाहे तो यह फॉर्म को उनकी ईमेल आईडी पर भी मेल कर सकते हैं

READ ALSO:   What Is Uidai Aadhaar Mitra |How To Use Aadhar Mitra |Benefits of Aadhaar Mitra | Aadhaar Mitra kya hai ?

यह भी पढ़ें : New CSC Registration Process 2022 

How to Find IPPB Circle and Branches

यदि आपको ब्रांच का एड्रेस नहीं पता तो आप निचे Circle and branches लिंक पर किल्क करके देखा सकते हे आप वहां पर जाकर Circle and branches का एड्रेस भी सर्च कर सकते हैं तो सबसे नीचे आ जाइए लिखा होगा सर्कल एंड ब्रांच पर क्लिक कीजिए स्टेट का नाम सिलेक्ट कर सकते हैं या सर्च कर सकते हैं तो वहां पर स्टेटस सर्च करने के बाद आपके सामने स्टेट के सारे Post Office(IPPB) नजर आ जाएगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप उसके बगल में उनका ईमेल आईडी भी दिया गया है आप चाहे तो यह फॉर्म को उनकी ईमेल आईडी पर भी मेल कर सकते हैं नहीं तो आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाकर भी आप यह फॉर्म सबमिट कर सकते हैं 

NB: नियम और शर्तें और जुड़ाव बैंक के साथ किए जाने वाले समझौते के अनुसार होंगे।

Buy

तो आप समझ लीजिए India Post Payment Bank (IPPB) का Services लेने के लिए आपको पहले IPPB BC Agent बनना पड़ेगा । IPPB BC Agent बनने के बाद आप India Post Payment Bank का सर्विस ले पाओगे और सभी सर्विसेज पर काम कर पाओगे। जब IPPB का BC बन जाओगे वहां पर बहुत सारा काम आप को दिया जाएगा।

What service will you get after becoming a BC agent?

  •  सबसे पहले आपको ऊपर मेनू की तरफ “Service Request” दिखाई देगा । वहां पर क्लिक करने करना है ।
  • वहां पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन नजर आएगा ।
  • नीचे ऑप्शन आएगा “Non-IPPB Customers
  • वहां पर क्लिक करने के बाद आपको और तीन ऑप्शन नजर आएंगे।
  • जिसका सबसे ऊपर होगा “DOORSTEP BANKING
  • DOORSTEP BANKING पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा जहां पर उनका सारे सर्विसेस लिखा होगा 

8 services will you get after a BC

वहां पर 8 सर्विसेस आपको मिल सकता है । आप जब BC agent बन जाओगे तो वहां पर 8 सर्विसेज का नाम लिखा है। यह सारे 8 काम करने पड़ेगी । उनका कुछ टर्म्स एंड कंडीशन है । जोकि पालन करना पड़ेगा । उनके टर्म्स एंड कंडीशन पर यह लिखा है यदि आप हमारा BC agent लेते हो तो आपको हमारा यह 8 सर्विसेज का काम करना पड़ेगा 

  • OPEN NEW ACCOUNT
  • AADHAAR ATM (AePS) – For any Aadhaar linked bank account
  • BILL PAYMENTS
  • DOMESTIC MONEY TRANSFER
  • PAYMENTS TO DOP PRODUCTS – PPF, SSA, RD, LARD, PLI/ RPLI
  • DIGITAL LIFE CERTIFICATE
  • AADHAAR – MOBILE UPDATE
  • CHILD AADHAAR ENROLLMENT

यह भी पढ़ें : How To Apply High Security Number Plate Odisha 2022 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Apply For Ippb Bc Online

  •  सबसे पहले आपको ऊपर मेनू की तरफ “Service Request” दिखाई देगा । वहां पर क्लिक करने करना है।
  • वहां पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन नजर आएगा।
  • नीचे ऑप्शन आएगा “Non-IPPB Customers
  • वहां पर क्लिक करने के बाद आपको और तीन ऑप्शन नजर आएंगे।
  • जिसका सबसे ऊपर होगा “PARTNERSHIP WITH US”
  • PARTNERSHIP WITH US पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा।
  • वहां पर आपको चार आप्सन नजर आएंगे।
  • आप सबसे ऊपर इंडिविजुअल (INDIVIDUAL BUSINESS CORRESPONDENTS) में क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको फॉर्म फिल अप करना है।
  • Salutation, First Name, Last Name, Mobile No., Email & Address सब डिटेल भर देना है।
  • Address भरने के बाद आपका पोस्ट ऑफिस का नाम भी भरना है। यदि आपका पोस्ट ऑफिस का नाम नजर नहीं आ रहा है तो पिन कोड को चेंज कर लीजिए । चेंज करने के बाद आपका Post Office नजर आ जाएगा ।
  • पोस्ट ऑफिस सिलेक्ट करने के बाद स्टेट, डिस्ट्रिक्ट सब कुछ अपने आप आ जायेगा।
  • उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन पर ठीक मार कर दीजिए और उसके बाद नीचे क्याप्चा भर दीजिए उसके बाद आपको  फॉर्म सबमिट कर देना है।
READ ALSO:   Odia kohinoor Calendar 2023 Download | ଓଡିଆ କୋହିନୁର କ୍ୟାଲେଣ୍ଡର ୨୦୨୩

SERVICE REQUEST FORM (PARTNERSHIP WITH US) भरने के बाद आपका रिक्वेस्ट India Post Payment Bank के ऑफिस पर चला जाएगा और सबमिट हो जाएगा।

Note : अगर आप IPPB के द्वारा आधार का वर्क लेना चाहते हैं तो पहले आपको BC POINT पहले लेना होगा और NCERT Certificate होना चाहिए।

सूचना : आपको बता देना चाहता हूं कि IPPB का BC POINT लेने के बाद आपको 8 सर्विसेज में कम करा पड़ेगा । उसके बाद आपको CELC का काम मिल सकता है ।और CELC मिलने के बाद आप आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं या फिर 5 साल के नीचे के बच्चों का आधार कार्ड बना सकते हैं ।

What is NCERT Certificate

आपको बता देना चाहता हूं कि Aadhar का काम करने के लिए NCERT का Operator/ Supervisior Certificate होना चाहिए। ये सर्टिफिकेट के बिना आपको आधार का वर्क नही मिल सकता हे ।

यह NCERT Certificate आधार को काम लेने के लिए आधार का Exam देना पड़ता है। यदि आपके पास NCERT का सर्टिफिकेट नहीं है तो पहले आपको NCERT EXam देने के बाद Operator/ Supervisior Certificate लेना है। उसके बाद BC POINT अप्लाई करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPPB BC POINT लेने का प्रोसेस जो कि मैंने आपको सारी अच्छी तरह से बता चुका हूं। इसके संबधित यदि कोई आपका प्रश्न है या सुझाव है तो आप हमको नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या बता सकते हैं ।

 अगर आप CSC VLE हैं और CSC Aadhar UCL का काम करना चाहते हैं, आधार का काम लेना चाहते हैं, तो हम अगले पोस्ट में आपको यह CSC Aadhar का काम कैसे लेना है वह भी हम आपको बताएंगे । तो हमारे साथ जुड़े रहिए, हमारा पेज को फॉलो कीजिए, हमारा वेबसाइट को कॉल कीजिए, सब्सक्राइब कीजिए, तो हम धीरे-धीरे आपको All CSC Services के बारे में अपडेट  देते रहेंगे ।

Important Links

India Post Payment Bank(IPPB) HomepageCLICK HERE
IPPB CELC serviceCLICK HERE
IPPB DOORSTEP BANKING – SERVICE REQUEST FORMCLICK HERE
IPPB PARTNERSHIP WITH US – SERVICE REQUEST FORMCLICK HERE
IPPB applications for Appointment of
Individual Business Correspondents

CLICK HERE
Download IPPB Individual Business Correspondents Application FormCLICK HERE
IPPB Circle and Branches ListCLICK HERE
How to Apply Aadhar Center Online | IPPB BC Point Registration

Video – How to Apply Aadhar Center Online & IPPB BC Point Registration

Sharing Is Caring:

Leave a Comment