How To Download E Pan Card | Pan Card Download By Name And Date Of Birth

Pan Card Download By Name And Date Of Birth : अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है और आपके पास अपना पैन नंबर (Pan Card Number) ही है। अगर आपने अपना नया पैन कार्ड (New Pan Card ) बनाया है और आपको अभी तक नहीं मिला है। तो आप उसे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं हम इस पोस्ट में जानेंगे ।

How To Download E Pan Card | Pan Card Download By Name And Date Of Birth, Aadhar Card Se Pan Card Download, Duplicate Pan Card Download Pdf, Pan Card Status Check By Name, Nsdl Pan Card Download, Pan Card Download Online, E Filing Pan Card Download, Pan Card Download Uti, Pan Card Status Check By Aadhaar Number.

अगर आपके पास पीसी/ लैपटॉप नहीं है। तब भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपना Pan Card अपने मोबाइल में ही डाउनलोड कर सकते हैं । Pan Card Download करने के लिए,

Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • आपके पास आपका आधार कार्ड और आपके पैन कार्ड का नंबर (Aadhar Card and Pan Card Number) होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा आप के आधार कार्ड के अंदर मोबाइल नंबर का जुड़ा होना भी जरूरी है । तो चलिए जान लेते हें पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करना है।

How To Download Pan Card

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर कंप्युटर की किसी ब्राउज़र को ओपन करना है।
  • ब्राउज़र ओपन करने के बाद सर्च बार में आपको टाइप करना है “Pan Card Download“। पान कार्ड डाउनलोड टाइप करके आपको सर्च कर लेना है।
  • सर्च करने के बाद आप देखे सकते हें यहाँ 2 वेबसाइट (NSDL / UTIITSL)सामने आ चुकी है ।
    (इन दोनों वेबसाइट में किसी से भी आप Pan Card Download कर सकते हैं।)
READ ALSO:   Benefits of Jan Aadhar Card Rajasthan in hospital, download PDF, e wallet, Status Check & Portal Login
Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • सबसे पहले में NSDL की वेबसाईट में क्लिक करूंगा। NSDL की वेबसाइट पर क्लिक करने के बादआप देख सकते कुछ इस तरह का interface हमारे सामने आएगा। आपको Pan ऑप्शन पर क्लिक कर देना ।
    👉NB:- अगर आपने नया पैन कार्ड बनाया है, तो आपके पास एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgement Number) जरूर होगा। आप उसके द्वारा भी आपका Pan Card Download कर सकते हैं । यदि आपका एक्नॉलेजमेंट नंबर गुम गई है और आपके पास पान कार्ड नंबर है, तो आपको Pan ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद “पैन कार्ड नंबर” (10 Digit Pan card Number) इंटर कर देना है।
  • पान कार्ड नंबर इंटर करने के बाद, आपका “आधार कार्ड नंबर” इंटर करना है।
  • उसके बाद आपको नीचे आपका “डेट ऑफ बर्थ “(Date of Birth)इंटर कर देना है। यहां पर आपको
    👉Note: DOB का केबल month और Year इंटर करना है।
  • उसके नीचे “जीएसटी नंबर “(GST Number)ऑप्शनाल है। उसको आप छोड़ सकते हें।
  • उसके बाद नीचे आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना है ।
How To Download E Pan Card | Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • उसके बाद आपको सबसे नीचे चले जाना है। सबसे नीचे आपको “captcha” इंटर कर देना है।
  • captcha इंटर करने के बाद आपको नीचे submit कर दीजिए।
How To Download E Pan Card
  • Submit करने के बाद आपके सामने और एक पेज खोल के या जाएगा।
  • वहाँ पर आपको Mobile Number और email id फिल करना है।
  • उसके बाद नीचे आपको चेक बॉक्स पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करने के बाद नीचे “Generate OTP का ऑप्शन आपको मिल जाएगा । यहां पर आपको क्लिक करना है।
Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक “OTP” आ जाएगा । उस “OTP” को आपको इसमें इंटर कर देना है।
    👉Note: अगर आपका मोबाइल नंबर पुराना है या बंद हो चुका है । तो सबसे पहले आपको आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर का “Correction” करना होगा ।
  • OTP देने के बाद आपको यहां “validate” पर क्लिक कर देना है।
Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • validate” पर क्लिक करते ही आप देख सकते हैं, “Continue With Paid E-Pan Download Facility” ऑप्शन आपको मिल जाएगा । इस पर भी आपको क्लिक कर लेना है ।
Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • वहाँ पर आपको क्लिक करने के बाद “Payment Mode ” ओपन हो जाएगा।
    👉NB:- यहाँ पर आपको बता दूं कि Pan Card Download करने के लिए मात्र आपको “₹8 + GST” का चार्ज देना है । इसके अलावा आपको कोई other चार्ज देने की जरूरत नही है।
  • यहाँ पर आपको ऑनलाइन पेमेंट आपको कर लेना है। इसके लिए आप कोईभी payment option सिलेक्ट कर सकते हें।
Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • उसके बाद यहाँ पर आपको 8.26 रुपए चार्ज आपको दिखाएगा। जो की जीएसटी जुड़ कर हुआ है।
  • उसके बाद आपको चेक बॉक्स में क्लिक कर लेना है।
  • उसके नीचे “Proceed to Payment ” पर क्लिक कर लेना है ।
Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • उसके बाद आप “Pay confirm ” पर क्लिक कर लेना है।
Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • उसके बाद आप देख सकते हैं कि आपके पास बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन निकल कर आ चुके हैं । आपके सुबिधा के अनुसार आप सिलेक्ट कर सकते हैं।
Pan Card Download By Name And Date Of Birth
  • पेमेंट करने के बाद आपके सामने “Generate and print Payment receipt ऑप्शन या जाएगा।
  • इसको डाउनलोड करके रख सकते हैं । ताकि नेक्स्ट टाइम आपको पेमेंट ना करना पड़े।
    👉NB- यदि आप “Acknowledgement Number” नंबर से पान कार्ड डाउनलोड करते हें, तो आपको कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
Pan Card Download By Name And Date Of Birth

उसके बाद आपको “Download e-Pan” का ऑप्शन मिल जाएगा। इससे आपको क्लिक कर लेना है । इसके बाद आपको डाउनलोड कर लेना है।
👉NB- यहाँ पर डाउनलोड pdf को ओपन करने के लिए आपको password की जरूरत होगी। इसका पासवर्ड आपका date of birth ही है। लेकिन आपको date of birth बिना किसी स्पेस और सिम्बल के साथ इंटर कर लेना है । यानि आपको आपका date of birth का केबल नंबर इंटर कर देना है।

Buy
READ ALSO:   How to Apply for Mahila samman bachat patra yojana 2024

इसको बाद आप प्रिंट कर सकते हैं । या इसी PDF को आप Save करके रख सकते हैं। इसे घर बैठे अपने मोबाइल में ही “Pan card Download” कर सकते हैं । थैंक्यू जय हिंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
NSDL e-Pan Card DownloadClick here
UTIITSL e-Pan Card DownloadClick here

उम्मीद है आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही आप के काम आने वाले जानकारी, योजनाएं के बारे में जानने के लिए हमारे सरकारी योजना अप्लाइ (SarkariYojnaApply.com) पेज को Facebook, Telegram और Instagram पर फलों कीजिए। अपने साथी के साथ भी शेयर करें ।

Join FacebookClick here
Join InstagramClick here
Join TelegramClick here
Our WebsiteClick here
Pan Card Download By Name And Date Of Birth
Sharing Is Caring:

Leave a Comment