How To Link Aadhar Card With PAN Card Online

|| Aadhar Card Pan Card Link Apps, Pan Aadhaar Link Status Check By Sms, Pan Aadhaar Link Last Date, Www Incometax Gov In Aadhaar Pan Link Status, Income Tax Department, Pan Aadhaar Link Fees, Income Tax Login, Aadhar Card Link With Mobile Number. ||

How To Link Aadhar Card With PAN Card Online: दोस्तों, अगर आपका पैन कार्ड (Pan Card) 1 जुलाई 2017 से पहले बना हुआ है, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के तरफ से सख्त आदेश आ चुके हैं, कि अब आपके पैन कार्ड को आपके आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाते हैं, तो आपका पैन कार्ड गवर्नमेंट के द्वारा निष्क्रिय (Deactivate) कर दिया जाएगा।

How To Link Aadhar Card With PAN Card Online

जिससे कि दोस्तों, नहीं तो किसी भी बैंक में आप अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और एक Government ID Proof के तौर पर आप अपने पैन कार्ड को कहीं पर भी उपलब्ध (Provide) नहीं करवा सकते हैं। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की जो लास्ट डेट थी वो 31 मार्च 2022 रखी गई थी। इससे पहले आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से बिल्कुल फ्री में लिंक कर सकते थे।

जिन लोगों ने 31 मार्च 2022 से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं की, उनको ₹500 Penalty (Fine) के तौर पर ले जा रहे थे। लेकिन दोस्तों 31 मार्च 2022 के बाद में भी अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है (अब तक भी लिंक नहीं किया है)। अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको ₹1000 Penalty Pay करनी होगी। इसके बावजूद भी अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं, तो यह शुल्क (charges) बढ़ते रहेंगे।

join sarkari yojana apply telegram channel

अगर आप कंफ्यूज (confuse) है, आपको नहीं पता कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या फिर नहीं है, तो इसका स्टेटस भी आप चेक कर सकते हैं। जो कि इस पोस्ट में आगे आपको बताने वाला हूं। अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही है, तो ऑनलाइन बहुत आसान तरीके से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। तो चलिए में आपको इसका प्रोसेस स्टेप बाइ स्टेप बताने वाला हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपने पान कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) की Official website पर आ जाना है। पहले आपको चेक करना है, कि आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या फिर नहीं है। इस वेबसाइट का लिंक मैने इस पोस्ट के सबसे नीचे दे रखा है।

How To Link Aadhar Card With PAN Card Online
  • आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लिंक पर क्लिक करते ही, आपके सामने इस प्रकार की वेबसाइट आ जाएगी।
  • अब आप इस वेबसाईट पर देखेंगे लेफ्ट साइड में आपको दूसरे और तीसरे ऑप्शन में “Link Aadhaar Status” और “Link Aadhaar” देखने को मिल रहे होंगे।
  • आप “Link Aadhaar Status” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने और एक नया पेज खुल कर या जाएगा।
  • पैन नंबर आपको यहां पर फिल करना है। उसके बाद आधार नंबर आपको यहां पर नीचे फिल करना है।
  • उसके बाद नीचे “Link Aadhaar Status” बटन पर क्लिक करना है।
How To Link Aadhar Card With PAN Card Online

यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो आपके सामने इस प्रकार का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इसका मतलब आपका आधार कार्ड से आपका पैन कार्ड लिंक है और आपको कोई टेन्सन लेने की जरूरत नही है।

READ ALSO:   How To Download E Pan Card | Pan Card Download By Name And Date Of Birth

यदि आपका पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक नही है तो, यहाँ पर कुछ ऑप्शन दिखाई नही देगा और लिंक नही होनेका सूचना आपके सामने दिखाई देगा।
तो अब चलिए हम जान लेते है की आप पैन कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड को कैसे अनलाइन लिंक कर सकते हो।

  • सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।
  • अब होम पेज पर लेफ्ट साइड में तीसरी ऑप्शन “Link Aadhaar” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब यहाँ पर आप 3 स्टेप में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हें।
How To Link Aadhar Card With PAN Card Online
  • अब यहाँ सबसे पहले आपका पैन कार्ड नंबर फिल करना है और उसके नीचे आधार कार्ड नंबर फिल कर देना है।
  • उसके बाद आबसे नीचे “Validate पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप “Validate’ पर क्लिक करते है, आपके सामने एक पॉप अप आएगा।
How To Link Aadhar Card With PAN Card Online
  • अब आपको सबसे नीचे “Continue to Pay Through E-Pay Tax” पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खोल के आ जाएगा ।
  • अब आपको यहाँ पर फिर से अपना पैन कार्ड नंबर फिल कर देना है और फिर से पुष्टि करने के लिए पैन कार्ड नंबर फिल कर देना है।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भर देना है और “Continue” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। उस OTP को यहाँ पर फिल कर देना है और “Continue” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपका पैन कार्ड डिटेल्स दिखाई देगा, जिसको आप वेरफाइ करना है की यह सही है या नहीं।
  • अगर यह डिटेल्स सही है तो नीचे आप “Continue” पर क्लिक कर दीजिए।
How To Link Aadhar Card With PAN Card Online
  • अब आपके सामने 3 टैब दिखाई देंगे । अब आप सबसे पहला ‘income tax’ टैब के नीचे “Proceed” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप “New payment” के पेज पर आ चुके हें। आप यहाँ पर “Assessment year” यानेकी प्रेजेंट year सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद “Type Of Payment ” मे आपको “Other Receipt ” सिलेक्ट कर लेना है और “Continue” पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप “Continue” पर क्लिक करेंगे आपके सामने 1000 रुपए पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा।
  • अब आपको “Continue” पर क्लिक कर देना है। अब यहाँ पर आपको Payment Mode सिलेक्ट करना पड़ेगा ।
    इसका मतलब आप किस मोड पर अपना पेमेंट करना चाहते हो, यहाँ सिलेक्ट कर दीजिए, जो आपको सही लगे।
  • अब उसके बाद ‘Pay Now‘ बटन पर क्लिक करना है और ‘Terms and Condition’ को accept करके ‘Submit to Bank‘ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहाँ पर आप upi, Cards या Net banking किसी की भी मदद से अपना पेमेंट पूरा कर सकते हें।
READ ALSO:   DDA Housing Scheme 2024 Application, Eligibility | डीडीए आवास योजना

जैसे ही आप पेमेंट सफलता के साथ पूरा कर देते हें, आपको 4-5 दिन इंतजार करना पड़ेगा। अब 4 या 5 दिन के बाद फिर से वही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है। यहाँ पर आप ठीक पहले तरीके से “Link Aadhar Status ” चेक करना है।

Buy
Official website of Income Tax DepartmentClick Here
Link Pan Card with AadharClick here
Pan Aadhaar Link Status CheckClick Here
Our HomepageClick Here

FaQs for How To Link Aadhar Card With PAN Card Online

Q- क्या हम आधार और पैन को मोबाइल से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं?
A- हाँ, मैने ऊपर जो प्रोसेस बताया हूँ, ठीक वही प्रोसेस को फलों करके अपनी मोबाइल में पैन के साथ आधार लिंक कर सकते हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q- मैं अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक कर सकता हूं?
A- अनलाइन कैसे लिंक कर सकते हें , वो प्रोसेस मैने ऊपर बताया हूँ। वो प्रोसेस को सही से फलों कीजिए।

Q- क्या ई-पैन पहले से ही आधार से जुड़ा हुआ है?
A- ये जानने के लिए आपको आपका पैन कार्ड का स्टैटस चेक करना पड़ेगा, जिसका प्रोसेस में ऊपर बताया हूँ । उस प्रोसेस को फलों करके आप जान सकते हें।

👉उम्मीद है आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही आप के काम आने वाले जानकारी, योजनाएं के बारे में जानने के लिए हमारे सरकारी योजना अप्लाइ (SarkariYojnaApply.com) पेज को Facebook, Telegram और Instagram पर फलों कीजिए। अपने साथी के साथ भी शेयर करें ।

sarkariyojnaapply.com
Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here
Follow on TelegramClick Here
Follow on Google NewsClick Here
Join Our WebsiteClick Here

उम्मीद है आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों आज के पोस्ट में बस इतना ही था। अगर अच्छा लगे तो शेयर करें और अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। धन्यवाद।

sarkariyojnaapply.com
sarkariyojnaapply.com
Sharing Is Caring:

Leave a Comment