PM Kishan Yojana : पीएम किशान योजना पैसे नहीं आया है तो क्या करें

PM Kishan Yojana Beneficiary Status Check: प्रधानमंत्री ने होली त्योहार पर किसानों के खाते में भेजे ₹2000. इस बार होली के त्यौहार पर करोड़ों किसानों के सीधे बैंक खाते में ₹2000 भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 13वीं किस्त जारी कर दी है। इस बार होली के त्योहार पर किसानों को ₹2000 पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के रूप में भेजे गए हैं।

क्या आपके खाते में पीएम किसान योजना के ₹2000 आ गए या फिर नहीं आए, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपके खाते में ₹2000 नहीं आए हैं, तो आप किस तरह से अपने खाते में पीएम किसान योजना के यह ₹2000 मंगवा सकते हैं।

What to do if PM Kishan Yojana money is not received

अगर आपको भी इस बार होली के त्यौहार पर ₹2000 नहीं मिले हैं, तो आप हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहिए। आज हम आपको बताने वाले हैं, किस तरह से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आपको अगर 13वीं किस्त नहीं दी गई है, तो उसके लिए आप कंप्लेन दर्ज करवा सकते हैं।

join sarkari yojana apply telegram channel

|| Pm Kisan Status, Pm Kisan Complaint Number, Pm Kisan Yojana, Pm Kisan Beneficiary List, Pm Kisan Gov In Login, Pm Kisan Registration, Pm Kisan Grievance Application Status, Pm Kisan Next Installment, Pm Kisan Amount Payment Status, Pm Kisan Amount Check Status, How To Check Pm Kisan Payment ||

PM Kishan Yojana Holi Bonus 2023

होली के त्योहार से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ₹2000 आठ करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजे गए हैं। ₹16,000 करोड़ से ज्यादा, आठ करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेज गए हैं। वर्ष 2023 की पहली किस्त और पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त और financial year 2022-23 की अंतिम किस्त आठ करोड़ से ज्यादा किसानों के सीधे बैंक खाते में दो-दो हजार रुपए भेजे गए हें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 16000 करोड रुपए से ज्यादा सीधे उनके बैंक खाते में भेजे गए हें। अगर कोई एसा किसान है, जिन्होंने पीएम किसान योजना के अंतर्गत अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री में अपने मोबाइल से कर सकता है। इस पोस्ट के अंत में आपको अप्लाइ करने के लिए लिंक मिल जाएगा। उस लिंक पर विज़िट करके आप फ्री में अपने मोबाइल से पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वर्ष 2023 में ₹6000 ले सकते हैं।

अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत फॉर्म भर दिया है, लेकिन अगर आपको एक या फिर दो किस्त मिली या फिर आपको पीएम किसान योजना के अंतर्गत कोई भी किस्त नहीं मिली, तो किस कारण से नहीं मिली? आपको कहां पर संपर्क करना होगा? पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल के ₹6000 लेने के लिए आपको क्या करना होगा?

READ ALSO:   GST Registration Online, GST Official Website Online Enrollment Form, Fees, Login Portal

PM Kisan Yojana Overview

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को साल के ₹6000 मिलते हैं। जिस किसान के नाम से जमीन है, उस किसान को साल के ₹6000 मिलते हैं। ₹6000 तीन किस्तों के माध्यम से मिलते हैं। याने कि हर 4 महीने में ₹2000 सीधे किसान के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। इस बार होली के त्योहार से पहले किसानों के खाते में ₹2000 पीएम किसान योजना की 13 वी किस्त भेजे गए हें।

✔🔥 हमें कमेंट करके बताएं क्या आपको इस बार होली के त्योहार से पहले ₹2000 मिले या फिर नहीं मिले? साथ ही अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा किशान इस पीएम किसान योजना में जुड़ सकें और इस बार होली के त्यौहार पर ₹2000 ले सके।

पीएम किशान योजना पैसे नहीं आया है, तो क्या करना होगा?

आपको अब हम बताने वाले हैं कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अगर आपको 13 वी किस्त के ₹2000 नहीं मिले हैं, तो किस तरह से complain कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले अपना स्टेटस चेक करें

सबसे पहले मैं आपको दिखाते हैं, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान जुड़ा हुआ है या फिर नहीं है। आप कैसे पता कर सकते हैं? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसान को कितनी किस्त मिल चुकी है? पीएम किसान योजना का फॉर्म सही है या फिर नहीं है, आप अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?

What to do if PM Kisan Yojana money is not received

तो यहां पर यह है पीएम किसान योजना का आधिकारिक वेबसाईट। इस वेबसाईट का लिंक आपको नीचे मिल जाएगी। यहाँ पर आपको मिलेग ‘Beneficiary Status‘। इस Beneficiary Status पर हमें क्लिक कर देना। जैसे ही हम इस पर क्लिक करेंगे, तो इस तरह से एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ पर हम से मोबाइल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर पूछे जाएंगे।

👉यहां पर कुछ किसानों के मोबाइल नंबर याद नहीं होते हैं, या फिर मोबाइल नंबर भूल गए हैं, तो वह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर से स्टेटस चेक कर सकते हैं।

तो यहां पर मोबाइल नंबर हम टाइप करेंगे। उसके बाद में कैप्चा कोड टाइप करेंगे और Get data पर क्लिक कर देंगे। जैसी Get data पर क्लिक करेंगे, तो जिस भी किसान के हमने यहां पर मोबाइल नंबर लगाए हैं, उनका स्टेटस आ जाएगा। पीएम किसान योजना में साल के ₹6000 लेने के लिए eKYC जरूरी है। eKYC के बिना साल के ₹6000 और हर 4 महीने में 2000 रुपए नहीं मिलेंगे। इसलिए जिन किसानों ने अपनी eKYC नहीं करवाई है, वह eKYC करवा लें।

READ ALSO:   Pm Kisan 13th Installment Date Latest News | पीएम किसान 13वीं किस्त की तारीख ताजा खबर

आपका फॉर्म सही है या फिर नहीं है ?

What to do if PM Kisan Yojana money is not received
  • Aadhaar Demo Authentication Status: success लिखा हुआ होना चाहिए।
  • यहां पर “eKYC Done : Yes” लिखा हुआ होना चाहिए।
  • Eligibility : Yes‘ लिखा हुआ होना चाहिए।
  • सबसे जरूरी है PFMS / Bank status : accepted by PFMS/ Bank लिखा होना चाहिए। यानी कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • यहां पर एक ऑप्शन है Land Seeding यानी कि किसान के नाम से जमीन है या फिर नहीं है। हमें पता चलता है Land Seeding से। अगर YES लिखा हुआ है इसका मतलब किसान के जमीन मैप हो चुकी है और इस किसान के नाम से जमीन है।

आपकी खाते में कितनी किस्त मिल चुकी है?

What to do if PM Kisan Yojana money is not received

यहां पर हम यह पता कर सकते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हमें कितनी किस्त मिल चुकी है और हमारे कौन से बैंक खाते में यह किस्त आ रही है। हम यहां पर पता कर सकते हैं। तो यहां पर अगर आप देखेंगे तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ₹2000 इस बार होली पर भेजे गए हैं, वह आधार कार्ड से जुड़े हुए बैंक खाते में भेजे गए हें। आठ करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में ₹16,000 करोड़ से ज्यादा इस बार होली के त्यौहार पर किसानों के खाते में भेजे गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपको जाननी है, कि अगली बार ₹2000 कब दिए जाएंगे। याने की पीएम किसान योजना की 14 वीं किस्त और वर्ष 2023-24 की पहली किस्त कब दी जाएगी। तो यह आपको मई 2023 में दो हजार रुपए आठ करोड़ से ज्यादा किसानों को दिए जाएंगे। 13 वी किस्त जिस किसानों को दी गई है, उतने ही किसानों को अगली बार 14 नंबर किस्त दी जाएगी।

Buy

अगर आपको इस बार 2000 रुपए मिल गए, लेकिन यहां पर Beneficiary Status में आपका पीएम किसान योजना का रुपए मिलने का नहीं दिखा रहा है, आपके खाते में 2000 रुपए या गए हें, तो यहां पर अपडेट होने में समय लगता है। याने कि पीएम किसान योजना के Beneficiary Status में लिस्ट अपडेट होने में समय लगता है।

किस तरह से आप शिकायत कर सकते हैं?

अब हम आपको बता दें की अगर आपके खाते में ₹2000 नहीं आए हैं, तो आप किस तरह से Complain कर सकते हैं? आपको कहां पर संपर्क करना होगा? कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको जमा करवाने होंगे?

पीएम किसान योजना के अगर आपको 2000 रुपए नहीं मिल रहे हैं, तो यहां पर पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर (155261/ 011-24300606) पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं। अगर आपकी इन नंबर पर बात नहीं हो रही है, तो यहां पर आप ऑनलाइन Complain भी कर सकते हैं।

What to do if PM Kisan Yojana money is not received

ऑनलाइन कंप्लेन के लिए यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलता है- “Helpdesk/Query Form. ” वहाँ पर आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप यहाँ पर क्लिक करेंगे, वहां से आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जो भी आपकी दिक्कत है, उसके लिए आप यहां query register कर सकते हैं। यहां पर आपको मोबाइल नंबर पर क्लिक कर देना है। जैसे ही हम मोबाइल नंबर पर क्लिक करेंनगे, तो उसके बाद अपने मोबाइल नंबर टाइप करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
What to do if PM Kisan Yojana money is not received

मोबाइल नंबर आपको वही टाइप करना है जो पीएम किसान योजना में जुड़े हैं। उसके बाद में यह कैप्चा कोड दिए गए, यह टाइप करके Get OTP क्लिक करना है और otp फिल कर देना है। उसके बाद में आप query register कर सकते हैं। अगर आपका यहां पर भी query register नहीं हो रहा है या फिर पीएम किसान योजना के फोन नंबर दिए गए हैं उस पर भी बात नहीं हो रही है, अब हम आपको बताने वाले तीसरा तरीका।

READ ALSO:   What Is Uidai Aadhaar Mitra |How To Use Aadhar Mitra |Benefits of Aadhaar Mitra | Aadhaar Mitra kya hai ?

पीएम किसान योजना में रुपए पाने के लिए, आपको क्या करना होगा?

अगर आपकी पीएम किसान योजना में रुपए नही आ रहे हैं तो आपको क्या करना होगा। आपके क्षेत्र के जो तहसील कार्यालय है, वहां पर आपको जाना है और तहसील कार्यालय में आपको पीएम किसान योजना का एक ऑफिस मिलेगा। उसमें जाना है और वहां पर जो भी जमाबंदी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी मांगी जाए वह दस्तावेज आपको जमा करवाने हैं। या फिर आपके क्षेत्र के पटवार मंडल के जो पटवारी है (अधिकारी है) उनसे आप संपर्क करके पीएम किसान योजना के फॉर्म में जो भी दिक्कत है, उसे आप सही करवा सकते हैं।

पीएम किसान योजना का सबसे महत्वपूर्ण बात

पीएम किसान योजना के अंतर्गत साल के 6000 रुपए उन्हीं किसानों को दिए जाते हैं, जिनके नाम आधार कार्ड, जमाबंदी, बैंक पासबुक में नाम समान होते हैं। तभी आपको साल के 6000 रुपए मिलते हें। यानेकी सभी दस्तावेजों में किसान का नाम सही होना चाहिए। आधार कार्ड से बैंक खाता भी जुड़ा होना चाहिए और पीएम किसान योजना में eKYC भी पूरा होनी चाहिए ।

तो आज क ये पोस्ट उन किशनों के लिए था, जिन किसानों के बैंक खाते में इस बार होली के त्यौहार पर ₹2000 नहीं मिले हैं। तो वह किस तरह से कंप्लेन कर सकते हैं? किस तरह से क्वेरी कर सकते हैं और कहां पर उनको संपर्क करना होगा। उम्मीद आज की जानकारी आपको अच्छी लागि होगी और कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा।

PM Kisan Yojana Official WebsiteClick Here
PM Kisan Yojana Beneficiary Status CheckClick Here
PM Kisan Yojana HelpdeskClick Here
PM Kisan Yojana Beneficiary List Pdf DownloadClick Here
HomepageClick Here

उम्मीद है आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही आप के काम आने वाले जानकारी, योजनाएं के बारे में जानने के लिए हमारे सरकारी योजना अप्लाइ (SarkariYojnaApply.com) पेज को Facebook, Telegram और Instagram पर फलों कीजिए। अपने साथी के साथ भी शेयर करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
sarkariyojnaapply.com
Follow on FacebookClick Here
Follow on InstagramClick Here
Join Our TelegramClick Here
Follow on Google NewsClick Here
Visit Our PortalClick Here

उम्मीद है आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों आज के पोस्ट में बस इतना ही था। अगर अच्छा लगे तो शेयर करें और अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। धन्यवाद।

मुख्यमंत्री Work From Home - Job Work योजना
Sharing Is Caring:

Leave a Comment