PM Vaya Vandana Yojana 2023: जिन लोगों की शादी हो चुकी है उनके लिए बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी है। दोस्तों यहां पर हमें एक सरकारी योजना के बारे में बातचीत करेंगे । इस योजना के तहत मोदी सरकार शादीशुदा लोगों को हर साल ₹51000 देगी और नई साल 2023 से ही आप भी हर साल ₹51000 का फायदा उठा सकते हैं, अगर आप इस योजना में जुड़ जाते हैं तो।
pmvvy disadvantages, pmvvy official website, pmvvy scheme in sbi, pmvvy agent commission, pmvvy calculator, pmvvy online, pmvvy scheme in post office, pmvvy scheme pdf, pmvvy details in hindi,
PM Vaya Vandana Yojana 2023 Highlights
हो सकता दोस्तों इस योजना के बारे में आपने पहले सुना हो । लेकिन मैं यहां पर आपको PM Vaya Vandana Yojana योजना के बारे में दो-तीन मिनट के अंदर कंप्लीट जानकारी ए टू जेड कांच की तरह क्लियर इंफॉर्मेशन बताऊंगा।
- किस तरह से आप PM Vaya Vandana Yojana में जुड़ सकते हैं ?
- PM Vaya Vandana Yojana में कितना पैसा लगाना होगा ?
- PM Vaya Vandana Yojana में कब से रिटर्न मिलना शुरू होगा ?
- हर साल कितने रुपए मिलेंगे PM Vaya Vandana Yojana में ?
- PM Vaya Vandana Yojana में कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ?
- इस योजना में कितना निबेस करने पर आपको कितनी पेंशन मिलेगी ?
- कैसे आपको साल के ₹51000 का फायदा मिलेंगे ?
How to apply PM Vaya Vandana Yojana 2023?
यह पीएम वय बन्दन योजना भारत सरकार की तरफ से निकाली गई है। यह योजना साल 2020 में शुरू हुई थी। यह एक सोशल सिक्योरिटी प्लान (Social Security Plan) है । इसके तहत जो योजना में जुडते हें, उन आबेदन कर्तायों को सालाना, त्रैमासिक, मासिक तौर पर पेंशन मिलती है।
इस योजना को भारत सरकार ने लागू किया है। इस योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा किया जाता है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री वय बंदना योजना 2023 (PM Vyaya Vandana yojana(PMVVY) है।
PM Vaya Vandana Yojana 2023(PMVVY) क्या है ?
दरअसल PM Vaya Vandana yojana(PMVVY) सरकार की एक ऐसी योजना है, जो आम लोगों के लिए निकाली गई है। जैसे सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट लेने के बाद गवर्नमेंट कर्मचारियों को हर महीने पेंशन मिलती है। वैसे ही सरकार ने प्राइवेट सेक्टर के लोगों के लिए, जो सरकारी नौकरी में नहीं है। उन लोगों के लिए जो आम सोशल समाज के हें। उन लोगों के लिए यह पेंशन से संबंधित योजना निकाली है ।
कैसे मिलेंगे आपको साल के ₹51000 का फायदा ?
इस योजना में सबसे अच्छी बात यह है कि, पति और पत्नी दोनों इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं । अब आपको कैसे सालाना ₹51000 मिलेंगे बता देता हूँ। यह एक ऐसी योजना है जिसमें आपको एक फिक्स इन्वेस्टमेंट (Fixed Investment) करना होता है। उसके बाद सरकार आपको हर महीने, हर 3 महीने या हर साल में( जैसा भी आप चाहें) उसी हिसाब से आपके इन्वेस्टमेंट का रिटर्न पेंशन के रूप में देती हैं।
हर साल कितने रुपए मिलेंगे ?
सबसे बड़ी अच्छी बात है, 10 साल पूरा होने के बाद आपको आपके निवेश किया हुआ पूरा का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा । यानी कि आपको बिल्कुल कुछ पैसा देना ही नहीं है । फ्री में होगी यह योजना । मतलब सबसे अच्छी बात है, आपको एक ही बार एक मुश्त राशि रकम आपको इस योजना में डाल देनी है । फिर 10 साल तक आप को हर महीने पेंशन मिलती रहेगी ।
अगर आप 10 साल तक इस स्कीम में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपको आपका पूरा का पूरा निवेश वापस मिल जाएगा । मान लीजिए इस योजना में आपने ₹3,00,000 लगाए। तो 10 साल बाद आपको आपके पूरे के पूरे ₹3,00,000 वापस मिल जाएंगे और 10 साल तक हर महीने आपको पेंशन के रूप में उन investment पेसो का रिटर्न भी मिल जाएगा, ब्याज के रूप में ।
कैसे आपको साल के ₹51000 का फायदा मिलेगा ?
अधिकतम ₹15 लाख तक का निबेश आप कर सकते हो। पहले इस योजना में अधिकतम निवेश की सीमा ₹7.5 थी। उसको सरकार ने बढ़ाकर डबल कर दिया है। अब आप ₹15 लाख निवेश कर सकते हैं। अगर दोनों पति-पत्नी इस प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PM Vaya Vandana Yojana 2023) का फायदा उठाना चाहते हैं तो, हर साल ₹51000 पाने के लिए आपको लगभग ₹307500 की रकम देनी पड़ेगी। यानी कुल ₹615000 होंगे।
इस योजना पर आपको 7.5% लगभग सालाना ब्याज मिलता है । तो इस हिसाब से निबेशक की सालाना पेनसन हो जाएगी ₹51045 । अगर आप हर महीने के महीने पेनसन लेते हो तो आपको लगभग ₹4100 हर महीने पेंशन के रूप में मिल जाएंगे । ₹3,07,000 पति और ₹3,07,000 पत्नी दोनों के द्वारा निवेश करने पर सालाना ₹51000 आपको इस योजना के जरिए मिलते रहेंगे। जैसे ही 10 साल पूरे होंगे आपको आपके पूरे ₹615000 जो अपने लगाएं हें , वो भी बापस मिल जाएंगे।
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में कैसे अप्लाइ करें ?
आप इसके लिए ऑनलाइन LIC की वेबसाइट पोर्टल के जरिए भी apply कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम ऑफिशियल ऑफिस है तो वहां जाकर के भी आप इस योजना का फॉर्म भर के ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
Important Documents
- Aadhar Card
- Pan Card
- DOB Proof Certificate
- Address Proof
- Income Tax Certificate etc.
Important Links
Official Website | Click Here |
Offline Apply Form PDF | Click Here |
PMVVY Official Full Notification PDF | Click Here |
PMVVY Online Apply | Click Here |
Homepage | Click Here |
इनकम टैक्स पर छूट मिलती है या नहीँ ?
खास बातें बता दूं इस योजना में इनकम टैक्स पर छूट नहीं मिलती हैं।इस स्कीम मैं आपको GST पर छूट मिलती है।
अंतिम तारीख क्या है ?
इस स्कीम में अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है । यानी कि नए साल में मार्च महीने तक आपके पास मौका है। तब तक आप इस योजना में अप्लाई कर सकते हो । हो सकता है भारत सरकार इस योजना की अवधि को आगे बढ़ा दे । लेकिन अभी तक के लिए लास्ट डेट यही है ।
कब से रिटर्न मिलना शुरू होगा ?
इस योजना में मासिक और सालाना दोनों तरह के पेंशन का विकल्प मौजूद है। सबसे अछि बात यह भी है, आप कभी भी अपनी इस स्कीम को ब्रेकडाउन करवा सकते हैं । जैसे ही आप सरेंडर करोगे 15 दिन के अंदर अंदर आपका पैसा वापस मिल जाएगा। अगर आपने पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी हुई है तो 30 दिन के अंदर अंदर आपको आपका पूरा पैसा इन्वेस्टमेंट का वापस मिल जाएगा ।
तो आपको जब भी एक साथ पैसों की जरूरत हो जाते अगर लाइफ में अचानक एक्सीडेंट तो आप 15 दिन के अंदर अंदर वापस अपना निवेश का सारा पैसा एक साथ भी ले सकते हैं।
उम्मीद हें दोस्तों PMVVY (PM Vaya Vandana Yojana 2023)के बारे में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी । यदि आपके मन मे इस योजना के संबधित कोईभी सवाल है, डाउट है, तो मुझे नीचे कमेन्ट करके पूछिएगा। में रिप्लाइ करने की जरूर कोशिश करूंगा ।
इस पोस्ट को ज्यादा ज्यादा अपने सभी दोस्तों मित्रों के साथ शेयर करना । ताकि उनको भी यह जानकारी पता चले कि 31 मार्च 2023 इसकी लास्ट डेट है। हमारे पेज को जरूर फलों कीजिएगा ताकि आपको इसी तरह की काम की खबरे, महत्वपूर्ण जानकारियाँ, सरकारी योजनयों के बारे में जानकारी मिलती रहें। थैंक यू टेक केयर गुड बाय जय हिंद।