दोस्तों Post Office का CSP और Aadhar का काम करने के लिए Online Apply होना शुरू हो गया है। अगर आप IPPB CSP लेना चाहते हैं, POST Office और Aadhar का काम करना चाहते हैं, तो उसके लिए Online Apply होना शुरू हो गया है। बिल्कुल फ्री में, आपको ₹1 भी लगने वाला नहीं है।
तो दोस्तों अगर आप Post Office BC Point खोलना चाहते हैं, यानी IPPB CSP खोलना चाहते हैं और आधार का काम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा। तो कैसे अप्लाई करना होगा, क्या प्रोसेस है, तो उसके लिए इस पोस्ट में कंप्लीट बताने वला हूँ।
|| Celc Online Registration, Ippb Celc App Download, Celc Aadhar App, Celc Login, Celc Registration Up, Celc Aadhar App Download, Aadhaar Child Enrolment Client Registration, Celc Operator, Aadhaar Celc Registration, ** aadhar celc id, Aadhaar Celc Exam, Ippb Aadhaar Center Apply, www.gdstudy.circle.org result 2023, Ippb Celc Registration, Ippb Aadhar Center Registration ||
How to apply IPPB CSP and Aadhar CELC ID
- सबसे पहले Mobile / Laptop में किसी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
- ब्राउज़र में टाइप करना है IPPB और सर्च कर देना है।
- सबसे ऊपर में जो लिंक दिख रहा है India Post Payments Bank (IPPB) इस लिंक पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद दोस्तों India Post Payments Bank (IPPB) का Official Portal इस प्रकार से ओपन हो जाता है।
- अब यहां पर “Service Request” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है।
- IPPB Customers
- Non- IPPB Customers
- वहाँ पर दूसरे ऑप्शन “Non- IPPB Customers” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने 2 ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा।
- DOORSTEP BANKING
- ASSOCIATE WITH US
- सबसे लास्ट ऑप्शन “SERVICE REQUEST FORM – ASSOCIATE WITH US” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद एक पेज ओपन हो जाता है। यहां पर दिखने के लिए मिल जाता है “”SERVICE REQUEST FORM – ASSOCIATE WITH US”।
- यहां पर दिखने के लिए मिल जाता है चार ऑप्शन।
- INDIVIDUAL BUSINESS CORRESPONDENTS
- INTERNSHIPS
- FINTECHS/ STARTUPS
- THIRD PARTY PRODUCT & SERVICE PROVIDERS
- जो फर्स्ट वाला ऑप्शन दिख रहा “INDIVIDUAL BUSINESS CORRESPONDENTS” इस वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
- सिलेक्ट करने के बाद नीचे चले आना है और यहां पर एक फॉर्म देखने के लिए मिल जाता है।
- इस फर्म को सही तरीके से फिल करना होगा।
यहां पर अपना First Name, Last Name, Mobile Number, Email ID, Address भर देना है। अपना एरिया का पिन कोड नंबर को यहां पर भर देना है। आपके नियर में जो भी पोस्ट ऑफिस है, उसका नाम यहां पर सिलेक्ट कर लेना है। यहां पर विभाजन का नाम, क्षेत्र के नाम, घेरा के नाम, स्टेट का नाम यहाँ पर आपको सिलेक्ट कर लेना है।
उसके बाद आपको (Any specific request) कुछ आपको विवरण फिल अप करना होगा। किस लिए आप रिक्वेस्ट करें उसके लिए यहां पर बीबरण देना है। उसके बाद terms को पढ़के टिक कर लेना है। उसके बाद कैप्चा कोड को बॉक्स में फिलअप कर देना है। उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
N.B.- दोस्तों यदि आपको कैप्चा कोड समझ में नहीं आ रहा है तो यहां पर रिफ्रेश का जो ऑप्शन दिख रहा है रिफ्रेश वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरा यहां पर कैप्चा कोड आ जाएगा फिर आपको यहां पर फिल आप कर देना और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको एक Request ID number मिल जाता है। उसे आप स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। उसके बाद Indian Post Office का जो भी स्टाफ है आपसे फोन पे contact करेंगे और आगे का प्रोसेस जो भी होगा सब कुछ आपको बताएंगे कि किस प्रकार से IPPB CSP (BC Point) लेना होगा। किस प्रकार से CSP खोलना होगा।
अगर इतना करने के बाद कोई भी Response नहीं आता है, आपसे कोई भी कांटेक्ट नहीं करते हें, तो क्या करना होगा चलिए आपको आगे की प्रोसेस बताते हें।
IPPB CSP/ Aadhar CELC ID Kaise Milega?
- आपको होमपेज पर सबसे ऊपर देखने के लिए मिल जाता है सर्च का बॉक्स। बॉक्स पर आपको टाइप करना होगा BC और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ना है।
- सर्च करने के बाद आपको जो ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है, उसमे फर्स्ट वाले ऑप्शन पर “India Post Payments Bank invites applications for Appointment of Individual Business Correspondents” क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको नीचे चले आना है और यहां पर देखिए एक लिंक दिया गया है “Click Here to Download application form“. कृपया इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद दोस्तों एक फॉर्म डाउनलोड हो जाता है। इस फॉर्म को प्रिंट आउट निकलवा लेना है। इस फॉर्म को सही तरीके से आपको भर देना है।
फिल अप करने के बाद आपको फिर से वहाँ पर आना है जहां से अपने फर्म को डाउनलोड किया था। वहाँ पर ” circel and Branches ” लिंक पर क्लिक कर देना है। यहां पर सबसे पहले अपना स्टेट का नाम को सिलेक्ट कर लेना है। आपके स्टेट में पोस्ट ऑफिस का जितना भी ब्रांच ओपन हुआ है, टोटल यहां पर आपको देखने के लिए मिल जाता है। यहां पर एड्रेस देखने के लिए मिल जाता है। यहां पर ब्रांच का नाम देखने के लिए मिल जाता है। यह साइड में आते हैं तो दोस्तों यहां पर Email ID देखने के लिए मिल जाता है।
तो दोस्तों आपके नजदीक में हेड ब्रांच है पोस्ट ऑफिस का यहां पर आपको एड्रेस चेक कर लेना है। उसके सामने आपको देखने के लिए मिल जाता है Email Id। इस Email Id पर जो फर्म फिल अप किए हें उसको सेंड कर देना है। उसके बाद Post Office की तरफ से आपको contact किया जाएगा और IPPB CSP BC Point के लिए जो भी प्रोसेस होगा सब कुछ आपको बता देंगे।
इसके अलावा भी आप इस फर्म को जो हेड पोस्ट ऑफिस का यहाँ पर अड्रेस है वहाँ भेज देना है। या फिर नियरेस्ट ब्रांच में आपको चले जाना है और वहाँ आपका फर्म को जमा कर देना है। उसके बाद जो भी आगे की प्रोसेस होगा सब कुछ आपको बता देंगे कि किस प्रकार से IPPB CSP बीसी पॉइंट खोला जाता है। किस प्रकार से सीएसएसपी खोला जाता है.
Services Provided through IPPB CSP
जैसे ही आपको बीसी पॉइंट मिल जाता है तो फिर आप दिया गए सब सर्विस को आप हैंडल कर सकते।
- OPEN NEW ACCOUNT
- AADHAAR ATM (AePS) – Cash Withdrawal from any Aadhaar linked bank account
- BILL PAYMENTS
- DOMESTIC MONEY TRANSFER
- PAYMENTS TO DEPARTMENT OF POSTS PRODUCTS – PUBLIC PROVIDENT FUND, SUKANYA SAMRIDDHI ACCOUNT, RECURRING DEPOSITS, LOAN AGAINST RECURRING DEPOSITS, POSTAL/ RURAL POSTAL LIFE INSURANCE
- DIGITAL LIFE CERTIFICATE (JEEVAN PRANMAN)
- AADHAAR – MOBILE UPDATE
- CHILD AADHAAR ENROLLMENT
- HOME LOAN (REFERRAL SERVICE)
- PERSONAL LOAN (REFERRAL SERVICE)
- BUSINESS LOAN (REFERRAL SERVICE)
- GOLD LOAN (REFERRAL SERVICE)
- VEHICLE LOAN (REFERRAL SERVICE)
इस प्रकार से दोस्तों यहां पर जितना भी सर्विस दिया है सब कुछ आप काम कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप IPPB CSP & BC Point / Aadhar CELC ID लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Important links
IPPB Official Website | Click here |
IPPB SERVICE REQUEST FORM | Click here |
IPPB Offline application form | Click here |
IPPB Circle and branches | Click here |
IPPB Aadhar CELC Services | Click Here |
उम्मीद है आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही आप के काम आने वाले जानकारी, योजनाएं के बारे में जानने के लिए हमारे सरकारी योजना अप्लाइ (SarkariYojnaApply.com) पेज को Facebook, Telegram और Instagram पर फलों कीजिए। अपने साथी के साथ भी शेयर करें ।
Follow On Facebook | Click Here |
Follow On Instagram | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Follow On Facebook | Click Here |
Visit Our Website | Click Here |