Difference between post office sb account and ippb account : आज हम आपको बताने जा रहे हैं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) Digital Account और इंडिया पोस्ट एसबी अकाउंट (Post Office SB Account) के बारे में।
Post Office SB Vs IPPB Digital Account : बहुत सारे लोग जानते होंगे Post Office SB Account के बारे में, जो की Post Office में ओपन किया जाता है। कुछ साल पहले IPPB Digital Account आया, जो बहुत सारे लोग कंफ्यूज हो गए।
जब IPPB Digital Account पोस्ट अफिस (Post Office) का ही एक भाग है।
- तो फिर हमें Post Office में अकाउंट रखने की क्या आवश्यकता है?
- अगर आप Post Office में एक अकाउंट रखते हैं, तो क्या उसका ATM मिलेगा या नहीं मिलेगा?
- IPPB से जो आपका SB Account है (Post Office वाला) वह कितना Different है?
आइए बारी-बारी से बारीकी से समझेंगे।
What is Post Office Savings (SB) Account ?
तो सबसे पहले हम समझते हैं Post Office SB Account के बारे में। Post Office SB Account सेविंग बचत खाता (Savings (SB) Account) जो आपका Post Office में ओपन किया जाता है। यह खाता कोई नया खाता नहीं है। बहुत जमाने से यानी जब से Post Office का ब्रांच है, उसकी शुरुआत हुई तब से यह खाता ओपन किया जाता है।
समय के साथ-साथ इसमें Improve होता गया है। बदलाव आता गया है। पहले इस खाते में आपको जो प्रिंट है, वह हाथ से लिखा जाता था। अब आपको कंप्यूटर से छपकर (Printed) मिलता है। पहले इस खाते में आपको एटीएम की सुविधा नहीं थी। अब आपको इस खाते में एटीएम की सुविधा मिलती है। पहले आपको इस खाते में चेक बुक की सुविधा नहीं थी। अब आपको इस खाते में चेक बुक का सुविधा मिलता है।
तो बहुत सारे बदलाव इस खाते में किए गए हैं। पूरी तरह से कंप्यूटराइज कर दिया गया है। पहले रजिस्टर मेंटेन हुआ करता था। अब आपको कंप्यूटर में सारा जो आपका ट्रांजैक्शन है, उसको अपलोड किया जाता है।
Advantages of Post Office Savings (SB) Account: पोस्ट आफिस बचत खाता जो Post Office में होता है, उसको ओपन करने के लिए आपको Post Office विजिट करना पड़ता है। तब जाकर के आप उस खाता को ओपन करवा सकते हैं। इसमें जो मिनिमम बैलेंस (Minimum balance) ₹500 आप रख सकते हैं। अन्य बैंकों के मुकाबले यहां पर 4% आपको इंटरेस्ट मिलता है।
Post Office के सेविंग अकाउंट में। एटीएम की बात करे तो एटीएम का ब्यबस्था अभी लागू कर दिया गया है। एटीएम को अप्लाइ करके आप ATM प्राप्त कर सकते हें। कहीं भी किसी भी ब्रांच के एटीएम से आप पैसे निकाल सकते हें।
Disadvantages of Post Office Savings (SB) Account or ATM: कुछ व्यवस्था नहीं मिल रहा है? वह आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन इसमें नहीं कर सकते हो। यानी आप चाहते हो कि Post Office में आपका सेविंग बचत जो अकाउंट है, उसे आप Online Transactions करो तो आप नहीं कर सकते।
दूसरा, इसमें आप Google Pay, PhonePe or Paytm को ऐड नहीं कर सकते। यानि UPI की व्यवस्था आपको यहां पर नहीं मिलती है।
NB:- आप समझ गए होंगे, एसबी Savings Account जो Post Office में खोला जाता है, वह कैसे खोला जाता है। क्या-क्या इसके Benefits है, क्या क्या फायदे है। क्या नुकसान है।
What is India Post Payment Bank (IPPB) Digital Account ?
Ippb quora: अब समझते हैं IPPB Digital Account के बारे में। यह पूरी तरह से डिजिटल है। इसको ओपन करने के लिए आपको बैंक(पोस्ट ऑफिस) जाने की जरूरत नहीं पड़ती। आप अपने मोबाइल या कंप्युटर से इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।
How to open IPPB Account Online?
यदि आप मोबाइल से ओपन करना चाहते हें :-
- तो आप Play Store में जाएंगे और IPPB लिख कर सर्च करेंगे।
- वहां पर आपको एक IPPB / इंडिया पोस्ट का app मिल जाएगा।
- इसको डाउनलोड करने के बाद कुछ स्टेप्स फिल-अप करें।
- इसके बाद आप पैसे कहीं से भी मंगवा सकते हैं। लेकिन ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
- क्यों की जब तक आपने केवाईसी (KYC) नहीं किया तब तक आप पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
- यदि आप 1 साल के अंदर KYC करा लेते हैं, तो आप फिर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Benefits of IPPB Digital Account
फायदे की बात करें तो, IPPB Digital Account पर ATM Card आपको मिलता है। लेकिन फिजिकली तौर पर नहीं मिलता है, जैसा आपको sb अकाउंट में मिलता था। यहाँ पर आपको ATM Card आपको वर्चुअल मिलेगा।
यह virtual ATM आपको आपके मोबाइल में दिखाई देगा, लेकिन वह आपके पते पर Physically नहीँ मिलेगा। लेकिन आप उस ATM Card को इस्तेमाल कर सकते हो Online Transactions के लिए, Online Payment के लिए या फिर ऑनलाइन किसी को पैसे ट्रांसफर करने के लिए उस एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हो।
साथ साथ virtual ATM का इस्तेमाल Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM, UPI जैसे कई सारे एप्लीकेशन में भी इस्तेमाल करके आप UPI का लाभ उठा सकते हो (IPPB Digital Account वाले में)।
चेक बुक इसमे नहीं मिलता है। पास बुक के जगह पर आपको एक QR code मिलेगा। यह एक एटीएम कार्ड जैसे ही देखने को मिलेगा। उसकी QR code की मदद से आप जब भी Post Office में जाएंगे, तो Post Office में एक काउंटर बनाया जाता है। जो की IPPB Digital Account का होता है। वहां पर उस QR code के माध्यम से आप पेमेंट की निकासी कर सकते हैं। या उसे खाते में पैसे जमा कर सकते हैं।
साथ ही साथ इसमें आपको ट्रांसफर की सुविधा मिलता है। यानी पैसे आप ऑनलाइन कहीं भी Transfer कर सकते हो, Recharge कर सकते हो, DTH, Mobile हो या फिर किसी भी तरह का कोई भी Recharge हो, आप आसानी के साथ इसमें कर सकते हैं।
Online Gas Booking कर सकते हैं। यहां पर अब चेक बुक(Cheque Book) नहीं मिलता है। यहां पर सबसे बड़ी यहां पर एक और सुविधा आपको मिल रही है। जो Post Office वाले में नहीं थी।
आपके यहां पर Swift Code का व्यवस्था मिलता है। Swift Code बहुत सारे लोग जानते होंगे। Swift Code के माध्यम से आप अगर विदेश से पैसे मंगा रहे हैं, तो बहुत आसानी के साथ आपके खाते में पैसे आते हैं। तो यहां पर IPPB Digital Account आपको Swift Code का Facility प्रदान करता है।
अगर आप IPPB को ओपन कर लेते हो, तो यदि सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के लिए आपने खाता खोल रखा है, तो उसका भी आप पैसे ऑनलाइन जमा कर सकते हो, India Post Payments (IPPB) के थ्रू। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में Online जमा कर सकते हो। बहुत सारे बेनेफिट आपको मिलने वाला है।
में अपनी तरफ से Request करूंगा कि यदि आप का Post Office Savings Account में खाता है, तो आपको एक Online खाता IPPB में ओपन कर लेना चाहिए।
Post Office SB Vs IPPB Digital Account
अगर Post Office के Savings Account में आपका एक खाता है और आपने एक IPPB में भी ओपन कर लिया। तो आप आईपीपीबी से सेविंग बचत खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। जबकि सेविंग बचत में आपको ट्रांसफर की सुविधा नहीं मिल रही थी।
Post Office SB and IPPB Digital Account Merge
लेकिन यहां आप अगर खाता ओपन करते हो और दोनों को मर्ज कर देते हो। तो आप जितने भी बेनिफिट्स हैं, जितने भी फायदे हैं, जो आईपीपीबी मिल रहा है या जो अदर बैंक में मिल रहा है, वह सारे फैसिलिटी वह सारे फायदे आपको अब सेविंग बच्चत अकाउंट में आपको मिलने वाला है ।