How To Apply Family Id Card 2023: आज इस पोस्ट मे हम जानेंगे फैमिली आईडी कार्ड (Family Id Card) कैसे बनाना है। गवर्नमेंट की तरफ से अभी आप सभी को फैमिली आईडी जनरेट (Generate Family ID) करके दी जा रही है। जिसमें आप सभी को परिवार के जितने भी सदस्य होंगे, उनकी सभी संयुक्त रहेगी ।
गवर्नमेंट की तरफ से In Future जो भी लाभकारी योजना (Beneficial Scheme) लाई जाएगी, उनके जो बेनिफिट है, जिन लोगों के पास में Family Id Card होगा, उनको सुचारु रुप से मिल पाएगी। तो इस पोस्ट मे आप सभी को पूरा प्रोसेस बताऊँगा की,
- किस तरीके से आपको Family Id Card बनाना है?
- इसमें कौन-कौन सी चीजों का ध्यान रखना है?
|| Can We Make Family Id Card Online, How To Apply For Family ID Online, How To Apply Family Id Online, How To Get Family Id Online ||
Family Id Card 2023 Overview
Scheme Name | Family Id Card- एक परिवार एक पहचान |
Scheme Implemented By | The Government of Uttar Pradesh (UP) |
Scheme Implemented Form | 2022 |
Who will benefit? | Every eligible family in Uttar Pradesh (UP) |
What is the purpose of the scheme? | Providing job opportunities to all families in the state |
Mode of Apply | Online |
How To Apply Family Id Card 2023
Family Id Card 2023 कैसे अप्लाइ करें: फैमिली आईडी कार्डको बनाने के लिए:-
- सबसे पहले आप सभी को www.Familyid.up.gov.in पर जाना है।
- ये वेबसाईट सरकार की तरफ से Official website है। जिसका Link नीचे दे रखा है। जहां से आप directly इस वेबसाइट पर जा सकते हो।
- ‘New Registration’ का ऑप्शन पर क्लिक करना है। या फिर इस Link पर क्लिक करें।
- सबसे पहले आपको ‘Name’ फिल करना है. (जो आपके आधार कार्ड पर नाम है, उसे उसी तरीके से फिल करना है।)
- उसके बाद आपका ‘Mobile Number’ फिल करना है और “Send OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब यहां पर आप देखोगे की “Family Id Card” एक परिवार की एक ऐसी पहचान होगी, जिसमें कि गवर्नमेंट की तरफ से जितनी भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, उस पर ही इंट्री की जाएगी । जहां पर आप देखोगे कि स्कॉलरशिप, कौशल विकास योजना, किसानों को अनुदान देना, श्रमिकों को अनुदान देना, युवाओं को रोजगार (देने की गवर्नमेंट अभी बात कर रही हें, जिसमें की एक परिवार एक नौकरी की बात हो रही है) वह भी इसी योजना के द्वारा संभव हो पाएगा।
- उसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसको यहां पर फील कर लेंगे।
- अब ‘Captcha Code’ दिखाया गया है, उसको फिल करके ‘Submit‘ कर देंगे।
तो इतना करते ही आप यहां पर देखोगे कि हमारा Registration इस वेबसाइट पर successfully हो चुका है।
- अब यहां पर कार्ड बनाने के लिए हमें अपना मोबाइल नंबर फिल करके लॉगिन करने की जरूरत होगी। तो लॉगिन करने के लिए नीचे दिएगए Link पर क्लिक करें।
- अब फिर से मोबाईल नंबर फिल करेंगे और ‘Send OTP‘ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अभी हमारे फोन पर एक ओटीपी आएगा जो ओटीपी हमें यहां पर फिल कर देना है।
- यहां पर जो ‘Captcha Code’ दिखाया गया है, इसको भी हम इस बॉक्स में भर लेना है।
- अब यहां पर हमें ‘Login’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना तो।
- इतना करते ही आप देखोगे कि हम यहां पर dashboard पर आ चुके हैं।
- Family Id Card को बनाने के लिए अब हम यहीं से अप्लाई कर सकते हैं।
- यहां पर Family Id Card को बनाने के लिए जो Main ID है, वो आपकी आधार कार्ड है। अपना ‘Aadhar Card Number’ इंटर करना है।
- उसके बाद आपको “आगे बढ़े” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
याहाँ पर आधार कार्ड को इंटर करने के लिए मैं आपको बता दूं कि, अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है, तो परिवार का जो भी मुखिया है, जो राशन कार्ड मुखिया दर्ज है, उसका आधार कार्ड नेम सबसे पहले यहाँ इंटर करना है। अगर आपका रासन कार्ड नहीँ बना हुआ है, तब भी आप ये कार्ड बना सकते हो। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर इंटर करना होगा। कोई भी आधार कार्ड उस केस में आप इंटर कर सकते हो।
गवर्नमेंट की जो राशन कार्ड योजना है, उसमें अगर आपकी डिटेल अकाउंट होती हैं, तो यहां पर आप देखोगे सदस्य का नेम ऑटोमेटिक से हो जाता है। जिसमें कि परिवार में कितने सदस्य हैं, आपका जेंडर यहां पर दिखाया गया है।
- यहां पर अब कार्ड को जनरेट करने के लिए (कार्ड को देखने के लिए) “फैमिली आईडी देखनी एब प्रिन्ट हेतु आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी भेजें” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद मोबाइल पर एक otp आएगा और उस otp को फिल करना है।
- उसके बाद ‘verify otp’ पर क्लिक करें।
- उसके बाद यहां पर आप देखोगे कि फैमिली आईडी हमारे यहां पर देखने को मिल चुकी है। यहां पर इसे ‘प्रिंट करें‘ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप देखोगे कि हमारे Family ID Card Generate हो चुका है।
Generate Family ID Card
परिवार के जितने भी सदस्य हैं, आप देखोगे कि जो भी उनका आयु है, उनका आधार नंबर है और उसे जो भी रिलेशन है आप देखोगी सारी चीजें यहां पर ऑटोमेटिक पहले से फिल है। आप यहां पर कुछ भी डिटेल मैनुअली इंटर करने की जरूरत नहीं पड़ी है। अगर आपका राशन कार्ड बना होगा तो ऑटोमेटिक या जाएगी। अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना होगा तब आप सभी सदस्यों की डिटेल ऐड करने की जरूरत होगी।
तो यहां पर आप देखोगे की आपका डिटेल्स फाउंड हो चुकी है और आपका Family ID Card भी आ चुका है। इसके बाद आप इस कार्ड को प्रिन्ट करके आपके पास सुरक्षित करके रख सकते हो ।
इसमें date भी mention की गई है। आज की date में जो card है, वह जारी किया गया है। यहाँ पर QR code भी दिया गया है, आप scan करके Status Verify कर सकते हैं।
Benefit of Family ID card
यदि आगे गवर्नमेंट की तरफ से In Future जो भी योजनाएं आएगी, अब आप सभी को Family ID Card कर दी जाएंगे। उनके जो बेनिफिट है आप सभी को मिलने वाले हें। परिवार में जितने भी सदस्य होंगे, जिसको भी जो स्कीम का बेनिफिट मिलेगा गवर्नमेंट यहां पर ट्रैक कर पाएगी। कौन सी स्कीम का आपको बेनिफिट देना है, उसके हिसाब से वो decision ले पाएंगे।
Disadvantage of Family ID card
अगर किसी भी परिवार के एक सदस्य कि यहां पर इनकम ज्यादा होगी, या फिर कोई भी tax payer होगा तो उस केस में गवर्नमेंट यहां पर पहचान कर लेगी कि, आपके परिवार को इन बेनिफिट की जरूरत नहीं है। तो कुछ इसके फायदे भी हैं, कुछ नुकसान भी हें। अगर आपकी इनकम ज्यादा है, तो आप उस benefit से वंचित किया जा सकता है।
Important Links of Family ID card
Family ID Card (UP) Official Website | Click Here |
Family ID Card (UP) New Registration | Click Here |
Family ID Card (UP) Login | Click Here |
Family ID Card (UP) Track application Status | Click Here |
Family ID Card (UP) Helpline | Click Here |
Our Website Homepage | Click here |
तो इस तरीके से अपनी Family ID Card आसानी से Online बना सकते हो। आप सभी को ये इनफार्मेशन कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।
उम्मीद है आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऐसे ही आप के काम आने वाले जानकारी, योजनाएं के बारे में जानने के लिए हमारे सरकारी योजना अप्लाइ (SarkariYojnaApply.com) पेज को Facebook, Telegram और Instagram पर फलों कीजिए। अपने साथी के साथ भी शेयर करें ।
Follow on Google News | Click here |
Follow on Facebook | Click here |
Follow on Instagram | Click here |
Follow on Telegram | Click here |
Subscribe Our website | Click here |
उम्मीद है आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। दोस्तों आज की इस पोस्ट में केवल इतनी थी। पसंद आए तो Share करिएगा और कुछ भी कहना हो तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।